झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: खाई में गिरी बारातियों से भरी गाड़ी, एक की मौत, कई जख्मी

पलामू के अलग-अलग इलाकों में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. पांकी बालूमाथ रोड के समीप 20 फीट गहरी खाई में बारातियों से भरी गाड़ी पलट गई. जिसमें एक की मौत के साथ कई लोग गंभीर रुप से घायल हुए.

two people died in road accident in palamu
सड़के हादसे में क्षतिग्रस्त बोलेरो

By

Published : Dec 9, 2020, 12:50 PM IST

Updated : Dec 9, 2020, 1:23 PM IST

पलामू: जिला के अलग-अलग इलाकों में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि हादसे में कई लोग जख्मी हुए हैं.

खाई में गिरी बारातियों से भरी गाड़ी
पांकी बालूमाथ रोड पर जांजो के पास बारातियों से भरी एक बोलेरो सड़क हादसे का शिकार हो गई. इस घटना में जवाहर सिंह नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि छह अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए. सभी को इलाज के लिए MRMCH में भर्ती कराया गया. पांकी के माडन से बारात बालूमाथ के झाबर गई थी. बारात वापसी के समय गाड़ी जांजो में रोड के किनारे करीब 20 फीट खाई में गिर गई. जिसमें फंसे लोगों को ग्रामीणों ने बाहर निकाला और इलाज के लिए MRMCH भेज दिया.

इसे भी पढ़ें-साहिबगंजः कोर्ट के बाहर से फरार अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, हत्या के हैं आरोपी

सड़क हादसे में स्थानीय पत्रकार की मौत

नवाबाजार थाना क्षेत्र में स्थानीय पत्रकार बबलू गुप्ता के भाई मथुरा गुप्ता सड़क हादसे का शिकार हो गए. उनको स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए MRMCH में भर्ती कराया. जहां बेहतर इलाज के लिए उन्हें रांची रिम्स रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मथुरा गुप्ता पैदल थे, इस दौरान रास्ते में ही एम्बुलेंस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी.

Last Updated : Dec 9, 2020, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details