झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ग्राहक सेवा केंद्र से दो लाख की लूट, दो बाइक पर आए चार अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम - Jharkhand news

पलामू जिले के नावा बाजार थाना इलाके में गुरुवार को ग्राहक सेवा केंद्र से दो लाख रुपए की लूट हुई (Two lakh looted from customer service center). प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो बाइक पर चार अपराधी पहुंचे और हथियार के दम पर दो लाख रुपए लूट कर फरार हो गए.

navabazar thana
navabazar thana

By

Published : Dec 22, 2022, 10:33 PM IST

पलामू:जिले के नावा बाजार थाना क्षेत्र के कंडा में नेशनल हाइवे 98 के किनारे हथियार के बल पर बाइक सवार अपराधियों ने ग्राहक सेवा केंद्र से दो लाख लूट लिए (Two lakh looted from customer service center). वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार तेजी से फरार हो गए. नेशनल हाईवे 98 पलामू को बिहार के औरंगाबाद से जोड़ती है.

ये भी पढ़ें:गिरिडीह में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से 6 लाख की लूट, हथियार के बल पर अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम

वारदात की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दिया है. लूट के शिकार व्यक्ति के आवेदन के आधार पर पुलिस ने अज्ञात अपराधियों खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है और कई इलाकों में सर्च अभियान चला रही है. जानकारी के अनुसार कंडा में अमित कुमार नाम के व्यक्ति ग्रामीण बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करता है. वारदात के वक्त अमित कुमार के पिता और छोटा भाई ग्राहक सेवा केंद्र में मौजूद थे. दोनों ने पुलिस को बताया है कि दो अलग-अलग बाइक से चार अपराधी ग्राहक सेवा केंद्र के अंदर दाखिल हुए थे.



ग्राहक सेवा केंद्र के अंदर दाखिल होने के बाद अपराधियों ने हथियार के बल पर दो लाख रुपये लूट लिए. घटना को अंजाम देने के बाद चारों अपराधी बाइक से तेजी से पड़वा मोड़ की तरफ फरार हो गए. घटना के बाद ग्राहक सेवा केंद्र के संचालन ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरु की. नावा बाजार थाना प्रभारी दीपक कुमार दास ने बताया कि पूरे मामले में एफआइआर दर्ज कर लिया गया है. अपराधियों की खोजबीन में पुलिस कई इलाकों में सर्च अभियान चला रही है. काफी दिनों बाद ग्राहक सेवा केंद्र से लूटपाट की घटना हुई है.



एक वर्ष पहले पलामू के चैनपुर रेहला बिश्रामपुर के इलाके में कई ग्राहक सेवा केंद्र से लूटपाट हुई थी. गुरुवार को भी वारदात के वक्त ग्राहक सेवा केंद्र में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे. जिस कारण अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस हाइवे के किनारे लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details