झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में लगातार दूसरे दिन नक्सली हमला, बीजेपी नेता समेत दो लोगों की हत्या

पलामू में पिपरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने भरे बाजार में AK 47 से चार लोगों को भून दिया. इस घटना में बीजेपी नेता समेत दो लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. नक्सलियों ने पिपरा थाना से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर इस घटना को अंजाम दिया है.

मृतक

By

Published : Nov 23, 2019, 11:33 PM IST

Updated : Nov 23, 2019, 11:57 PM IST

पलामूः विधानसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने लगातार दूसरे दिन बड़ी घटना को अंजाम देते हुए पिपरा थाना के भरे बाजार में चार लोगों को AK 47 से भून दिया. नक्सलियों की गोली से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. घटनास्थल पिपरा थाना से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर है.

देखें पूरी खबर

पिपरा प्रखंड प्रमुख की हत्या

जानकारी के अनुसार पिपरा प्रखंड प्रमुख मोहन गुप्ता और उनका बेटा पिपरा बाजार में थे. इसी क्रम में दो बाइक से मुंहबांधे नक्सली पंहुचे और मोहन गुप्ता को टारगेट कर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में मोहन गुप्ता और सूरज सोनी नाम के व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि राजकुमार सोनी और गोलू सोनी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों का इलाज रांची के रिम्स में चल रहा है. मोहन गुप्ता झारखंड मुक्ति के प्रखंड अध्यक्ष थे, लेकिन सितंबर में उनकी पत्नी भाजपा में शामिल हो गई थी.

धमकी पर्चा

यह भी पढ़ें- हैदराबाद में बॉयोडाइवर्सिटी फ्लाईओवर से गिरी कार, एक की मौत

बेटे के सामने की हत्या

मोहन गुप्ता चुनावी अभियान से लौट कर पिपरा बाजार में थे. उनके साथ उनका बेटा भी था. बेटे ने बताया कि उसके सामने ही नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. बेटे ने बताया कि दो वर्ष पहले भी नक्सली मोहन गुप्ता पर हमला किया था, उन्हें नक्सलियों से धमकी मिली थी. घटनास्थल पर नक्सलियों ने पर्चा छोड़ घटना की जिम्मेवारी ली है. नक्सलियों ने पर्चा फेक वोट बहिष्कार करने की धमकी दी है. आशंका जताई जा रही है की नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी में मोहन गुप्ता की हत्या की है. मौके से बड़ी संख्या में खोखा बरामद किया गया है.

Last Updated : Nov 23, 2019, 11:57 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details