पलामू: पलामू के नावा बाजार थाना क्षेत्र के राजहरा के NH- 39 पर उस वक्त तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जब बोलेरो और बाइक में टक्कर हो गई. इस हादसे में दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक भृगु राम और पप्पू राम मरेरे- फुरेरे भाई थे. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए MMCH भेज दिया है.
हादसा: NH- 39 पर बोलेरो और बाइक में टक्कर, दो भाइयों की मौके पर हुई मौत - पलामू की खबरें
पलामू के नावा बाजार थाना क्षेत्र के राजहरा के NH- 39 पर बोलेरो और बाइक में टक्कर हो गई. जिसमें दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई.
बोलेरो और बाइक में टक्कर
बोलोरो पर लगा था भारत सरकार का बोर्ड
टक्कर मारने वाली बोलोरो पर भारत सरकार बोर्ड लगा हुआ है. बोलेरो सवार सभी लोग फरार हो गए. जानकारी के अनुसार बाइक बी मोड़ से पड़वा मोड़ की तरफ जा रही थी, जबकि बोलेरो विपरीत दिशा से आ थी. इसी दौरान राजहरा में बोलेरो और बाइक में आमने- सामने टक्कर हो गई. ग्रामीणों की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए MMCH भेजा दिया गया है.