पलामू: जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के महरजा गांव में कुएं में डूबने से दो चेचेरे भाइयों की मौत हो गई है. दोनों खेत मे धानरोपनी देख घर वापस लौट रहे थे. दोनों भाई एक साथ खेलते थे और एक ही क्लास में पढ़ते थे. जानकारी के अनुसार, महरजा के गांव के बलराम सिंह का 10 वर्षीय बेटा और जयराम सिंह का 9 वर्षीय बेटा धानरोपनी देखने के लिए ट्रैक्टर से खेत पर गए थे. धूप होने के कारण दोनों को ट्रैक्टर ड्राइवर ने घर जाने को बोला, दोनों एक साथ घर के लिए रवाना हो गए थे.
पलामू: कुएं में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत, इलाके में मातम
पलामू में कुएं में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दोनों भाई मेदिनीनगर के ग्रीन वैली स्कूल में पढ़ाई करते थे. लॉकडाउन के कारण दोनों घर पर ही रह रहे थे.
ये भी पढ़ें: झारखंड हाई कोर्ट के 7 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, न्यायिक और गैर न्यायिक कार्य तत्काल स्थगित
काफी देर तक घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने देखा कि एक पोखर के पास दोनों का कपड़ा है. पोखर के अंदर ही कुआं है, लेकिन पानी भरे रहने के कारण पता नहीं चल पाता था कि कुआं भी है. ग्रामीण गोताखोरों ने जब कुएं के अंदर गोता लगाया तो दोनों का शव कुएं के अंदर से बरामद हुआ. घटना के बाद पूरे गांव में मातम है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दोनों भाई मेदिनीनगर के ग्रीन वैली स्कूल में पढ़ाई करते थे. लॉकडाउन के कारण दोनों घर पर ही रह रहे थे.