झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बस और ऑटो स्टैंड के पास रंगदारी वसूलने वाले दो युवक गिरफ्तार, डब्ल्यू सिंह के पास जाता था पैसा - पलामू में बस और ऑटो ड्राइवर से वसूली जाती है रंगदारी

पुलिस ने बस और ऑटो स्टैंड के पास रंगदारी वसूलने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों ऑटो और बस वालों से हर ट्रिप पर 40 रुपए रंगदारी वसूलते थे. इसका पैसा डब्ल्यू सिंह के पास जाता था.

extortion cases in palamu
पलामू में बस और ऑटो ड्राइवर से वसूली जाती है रंगदारी

By

Published : Apr 15, 2021, 5:00 PM IST

पलामू:पुलिस ने टाउन थाना क्षेत्र से बस और ऑटो वालों से रंगदारी वसूलने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी राकेश राम उर्फ नेपाली और राजन राम मेदिनीनगर के रहने वाले हैं. टाउन थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि ऑटो स्टैंड से रंगदारी वसूली जा रही है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया है. टाउन इंस्पेक्टर अरुण कुमार माहथा ने बताया कि दोनों शहर और उसके आसपास के स्टैंड से रंगदारी वसूलते थे. रंगदारी का पैसा अभिषेक सिंह उस डब्ल्यू सिंह के पास जाता है. मामले में चार अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें:रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों के कोविड टेस्ट के नाम पर खानापूर्ति, संक्रमितों को ऐसे ही भेजा घर

हर ट्रिप के 40 रुपए वसूलते थे रंगदारी

गिरफ्तार नेपाली और राजन ने पुलिस को बताया कि दिन के पहले ट्रिप से 50 रुपए जबकि उसके बाद से जितने भी ट्रिप होते थे उससे 40 रुपए की रंगदारी वसूली जाती थी. ऑटो सवारी और अन्य छोटी गाड़ियों के साथ रंगदारी वसूली जाती है. रंगदारी का 70 प्रतिशत डब्ल्यू सिंह जबकि 30 प्रतिशत उनके पास रहता है. पुलिस के अनुसार दोनों दिन में एक बार बाइक से स्टैंड में आते थे और रंगदारी वसूल कर चले जाते थे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details