पलामू:पुलिस ने टाउन थाना क्षेत्र से बस और ऑटो वालों से रंगदारी वसूलने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी राकेश राम उर्फ नेपाली और राजन राम मेदिनीनगर के रहने वाले हैं. टाउन थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि ऑटो स्टैंड से रंगदारी वसूली जा रही है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया है. टाउन इंस्पेक्टर अरुण कुमार माहथा ने बताया कि दोनों शहर और उसके आसपास के स्टैंड से रंगदारी वसूलते थे. रंगदारी का पैसा अभिषेक सिंह उस डब्ल्यू सिंह के पास जाता है. मामले में चार अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें:रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों के कोविड टेस्ट के नाम पर खानापूर्ति, संक्रमितों को ऐसे ही भेजा घर