झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Palamu News: पलामू में टीएसपीसी के पांच नक्सली गिरफ्तार, कई वारदात के खुलेंगे राज - झारखंड न्यूज

पलामू में टीएसपीसी के पांच नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं. इनसे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) ने पिछले दिनों नावाबाजार थाना क्षेत्र के एक ईंट भट्ठे पर हमला कर दिया. इसी को लेकर पुलिस नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही थी.

TSPC Naxalites arrested in Palamu
डिजाइन इमेज

By

Published : Mar 25, 2023, 10:31 AM IST

पलामूः प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने टीएसपीसी के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली से पलामू पुलिस के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं और टीएसपीसी के खिलाफ सर्च अभियान चला रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- लातेहार में उग्रवादियों ने ईंट भट्ठा पर मचाया उत्पात, मजदूरों को पीटा, जेसीबी को भी किया क्षतिग्रस्त

गिरफ्तार नक्सलियों में टीएसपीसी के टॉप कमांडर रंजन भी शामिल है. कुछ दिन पहले पलामू में नावाबाजार थाना क्षेत्र के कंडा के इलाके में एक ईंट भट्ठा पर हमला किया था, इस दौरान ईट भट्ठा के ट्रैक्टरों को फूंक दिया गया था. इस घटना के बाद पलामू पुलिस पूरे इलाके को घेरकर सर्च अभियान चला रही थी. इसी सर्च अभियान में जिला पुलिस को सफलता मिली है और टीएसपीसी के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.

पलामू पुलिस ने नावाबाजार, पाटन, नावाजयपुर, मनातू, छतरपुर के सीमावर्ती इलाकों में सर्च अभियान चलाया और सभी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार नक्सलियों ने पलामू पुलिस के अधिकारी को कई अहम जानकारी दी है, जिसके बाद पुलिस के टॉप अधिकारी सर्च अभियान चला रहे हैं. गिरफ्तार नक्सलियों ने टीएसपीसी के समर्थक उसके ठिकाने समेत कई बिंदुओं पर पुलिस को जानकारी दी है. शनिवार देर शाम तक पलामू पुलिस गिरफ्तार नक्सलियों को लेकर बड़ा खुलासा करेगी.

नावाबाजार हमले का नेतृत्व टीएसपीसी का टॉप कमांडर 10 लाख के इनामी शशिकांत ने किया था. इस हमले के मामले में 27 नक्सलियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था. गिरफ्तार नक्सली नावाबाजार हमले में शामिल रहे हैं. प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी को इलाके से लेवी मिलनी बंद हो गई थी, जिस कारण बौखलाहट में उन्होंने इस हिंसक घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस की कार्रवाई में टीएसपीसी के कई कमांडर गिरफ्तार हुए हैं. गिरफ्तार नक्सली पलामू के कई इलाकों में विभिन्न हिंसक घटनाओं में शामिल रहे हैं. गिरफ्तार नक्सलियों ने रेलवे के फ्रेट कॉरिडोर के कंस्ट्रक्शन कंपनी पर भी हमला करने का आरोप है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details