झारखंड

jharkhand

सीआरपीएफ जवानों ने शहीदों को किया याद, बच्चों के साथ ली स्वच्छता की शपथ

By

Published : Dec 6, 2019, 10:10 PM IST

पलामू के सीआरपीएफ मुख्यालय में एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जवानों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सैकड़ों स्कूली बच्चों ने जवानों की हौसला अफजाई भी की.

Tributes paid to martyrs at CRPF headquarters in palamu
सीआरपीएफ जवानों ने शहीदों को किया याद

पलामू: शनिवार को नेशनल फ्लैग डे है. इसे लेकर पलामू में सीआरपीएफ 134 बटालियन मुख्यालय में एक समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में कमांडेंट अरुण देव शर्मा के नेतृत्व में शहीद जवानों को याद किया गया. इस दौरान दो मिनट का मौन धारण कर जवानों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

देखें पूरी खबर

कार्यक्रम में जवानों ने बच्चों के साथ स्वच्छता की शपथ ली. इस दौरान स्कूली बच्चों ने भी जवानों का हौसला बढ़ाया. बच्चों ने सीआरपीएफ के जवानों से गर्म कपड़ों की भी मांग की, जिसके बाद कमांडेंट अरुण देव शर्मा ने सभी स्कूली बच्चों को गर्म कपड़े देने का आश्वासन भी दिया.

इसे भी पढ़ें:-झारखंड : देखें मतदान के दौरान कैसे हथियार लहराते घूम रहे ये कांग्रेस प्रत्याशी

सीआरपीएफ 134 बटालियन पलामू में 10 वर्षो से नक्सल विरोधी अभियान में तैनात हैं. कार्यक्रम के मौके पर सीआरपीएफ 134 बटालियन के टूआईसी राजीव कुमार झा, टीए पैंते, उपकमांडेंट राजमोहन सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details