पलामूः जिले के छत्तरपुर अनुमंडल में पुलिस संस्मरण दिवस कार्य के आलोक में छत्तरपुर क्षेत्र के खोड़ी निवासी शहीद जवान अजित विश्वकर्मा के गांव में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी छत्तरपुर और विश्रामपुर ने शहीद जवान के फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि की. इसके साथ ही उन्होंने उनके माता-पिता और परिजनों का हालचाल जाना. वहीं, शहीद जवान के स्कूल में उसे पुष्प अर्पित किया गया.
पलामू: छत्तरपुर अनुमंडल में मनाया गया पुलिस संस्मरण दिवस, शहीद जवान को दी गई श्रद्धांजलि
पलामू के छत्तरपुर अनुमंडल में पुलिस ने शनिवार को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया. इस दौरान शहीद जवान अजीत विश्वकर्मा को श्रद्धांजलि दी गई.
शहीद जवान के पिता को दिया गया सॉल
इसे भी पढ़ें-दुर्गा पूजा के बाद झारखंड कांग्रेस दिखेगी आक्रामक, केंद्र के नीतियों के खिलाफ खोलेगी मोर्चा
गांव में एक स्मारक का निर्माण
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि शहीद के लिए गांव में एक स्मारक का निर्माण कराने की बात कही गई हैं. इधर मौके पर डीएसपी शंभू कुमार सिंह ने शहीद जवान के पिता को सॉल देकर सम्मानित किया. इस अवसर अंचल निरीक्षक, छत्तरपुर, थाना प्रभारी छत्तरपुर, थाना प्रभारी नवाबजार और अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की