झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना के खौफ से लोग कैंसिल करवा रही अपनी टिकट, ट्रेनों में नहीं है भीड़ - palamu corona

पालमू के डालटनगंज रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन 150 से 200 लोग दिल्ली, चेन्नई, मुम्बई जैसे शहरों में जाने के लिए टिकट लेते हैं. कोरोना के कारण यह संख्या घट कर पांच से सात हो गई है, जबकि 70 से 80 की संख्या में प्रतिदिन लोग टिकट कैंसिल करवा रहे हैं.

पलामू में कोरोना
Corona in palamu

By

Published : Mar 18, 2020, 12:41 PM IST

Updated : Mar 18, 2020, 3:10 PM IST

पालमू:कोरोना वायरस के डर से जिले से बाहर के राज्यों में जाने वाले लोग अब अपना टिकट कैंसिल करवाने में लगे हैं. पलामू से बड़ी संख्या में लोग दिल्ली, गुजरात, मुम्बई और चेन्नई के इलाकों में काम करने जाते हैं. होली के बाद से मजदूरों का पलायन शुरू हो जाता है, लेकिन इस बार कोरोना के डर से बहुत ही कम मजदूर बाहर जा रहे हैं.

देखें पूरी खबर

ट्रेनों में आसानी से मिल रहा है सीट

धनबाद रेल डिवीजन राज्य का दूसरा सबसे अधिक आय वाला रेलवे स्टेशन है. यहां से होकर जाने वाली गरीब रथ ट्रेन जो दिल्ली जाती है, सामान्य तौर पर एक महीने तक कि बुकिंग में 200 से 250 तक वेटिंग रहती है, लेकिन 23 मार्च तक सिर्फ 37 वेटिंग है. उसके बाद 250 से अधिक सीटे खाली है. यही हाल लगभग सभी ट्रेनों का है.

ये भी पढ़ें-कोरोना का डर: पहचान छिपाकर रह रहे थे इटली के 2 नागरिक, होटल प्रशासन ने विधायक को दी जानकारी

सिनेमा हॉल और जिम संचालक को हो रहा नुकसान

कोरोना वायरस को लेकर सिनेमा हॉल और जिम को बंद कर दिया गया है. पलामू में मेदनीनगर और हुसैनाबाद में सिनेमा हॉल संचालित है. दोनों के बंद हो जाने से सीधे तौर पर 60 से अधिक कर्मचारी प्रभावित हुए हैं, जबकि 50 से 60 हजार रुपये का नुकसान सिनेमा हॉल संचालकों को हो रहा है.

10 लाख का नुकशान

पलामू में करीब आधा दर्जन के करीब जिम है और सभी को बंद कर दिया गया है. इसके बंद होने से संचालकों को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है. पलामू में करीब 40 निजी स्कूल है, जिनमें करीब 200 से अधिक बसों का संचालन होता है. स्कूल बस बंद होने से पेट्रोल पंपों को प्रतिदिन 10 लाख के करीब नुकसान हुआ है.

Last Updated : Mar 18, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details