पलामूःपलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र इलाके में प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी ने एक पोस्टर लगाया है (TPSC Poster In Satbarwa Area Palamu). इस पोस्टर में टीएसपीसी नक्सली संगठन ने कई बातों का जिक्र किया है. हालांकि पोस्टर चिपकाए जाने की जानकारी मिलने के बाद चौकीदार ने पोस्टर को फाड़ दिया. सतबरवा थाना क्षेत्र के तूम्बागाड़ा में यह पोस्टर लगाया गया था. मंगलवार को दोपहर बाद स्थानीय ग्रामीणों की नजर टीएसपीसी द्वारा लगाए गए पोस्टर पर पड़ी थी. फिर स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी जानकारी चौकीदार को दी.
ये भी पढ़ें-नियति ने बिगाड़ दिया इंसान का खेलः शख्स ने कुछ और किया था तय, वजह कुछ और थी मुकर्रर
चौकीदार ने तूम्बागाड़ा में टीएसपीसी के पोस्टर लगाने की जानकारी पुलिस के वरीय अधिकारियों को दी है. साथ ही अधिकारियों के निर्देश पर उसने पोस्टर फाड़ दिया. बताया जा रहा है जिस इलाके में यह पोस्टर लगाया गया है वह इलाका कभी टीएसपीसी के प्रभाव में नहीं रहा है. इस इलाके में माओवादियों और प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद का प्रभाव रहा है.
पुलिस के अधिकारियों के अनुसार पोस्टर लगाने वाले नक्सलियों की तलाश की जा रही है. पोस्टर में कई बातों को लिखा गया है जिसमें जंगल की कटाई को बंद करने और बिचौलियों ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. पोस्टर में जमीन की दलाली करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात कही गई है. बताया जा रहा है कि पोस्टर को तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के दक्षिणी कोयल शंख जोन कमिटी ने लगाया है. पोस्टर लगाए जाने के बाद इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है, मौके पर पुलिस के अधिकारी छानबीन कर रहे हैं.