झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में भीषण सड़क हादसा, 3 महिलाओं की मौत - सतबरवा थाना

पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र बकोरिया में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने खड़े ट्रैक्टर में टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई. परिजन गर्भवती महिला को डिलीवरी के लिए अस्पताल लेकर जा रहे थे.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Oct 22, 2019, 8:36 AM IST

Updated : Oct 22, 2019, 9:14 AM IST

पलामू: जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र बकोरिया में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन महिलाओं की मौत हो गई. परिजन गर्भवती महिला को डिलीवरी के लिए अस्पताल लेकर जा रहे थे.

स्कॉर्पियो ने खड़े ट्रैक्टर में मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार, लातेहार के मानिका थाना क्षेत्र के बरवइया के रुखसाना नाम की गर्भवती महिला को परिजन स्कॉर्पियो से तुंबागाड़ा अस्पताल लेकर जा रहे थे. इसी क्रम में स्कॉर्पियो ने रोड पर खड़े ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में एक महिला की मौके पर मौत हो गई. जबकि दो महिलाओं ने रिम्स ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया. मृतकों में रुखसाना, हमीदा बीबी और घर में काम करनेवाली अलकरिया देवी शामिल है.

ये भी पढ़ें-रांची से कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, 2008 से आश्रम में अनाथ बताकर रह रहा था

तीन दिनों में तीन बड़े हादसे
बता दें कि पलामू में पिछले तीन दिनों में तीन बड़े हादसे हुए हैं. जिसमे तीन परिवारों के सिर्फ महिलाओं की ही मौत हुई है. तीन दिनों में 8 महिलाओं की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Oct 22, 2019, 9:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details