पलामू: पुलिस ने लाखों के अफीम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों का नेटवर्क झारखंड-बिहार समेत कई राज्यों में है. पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय में नगर टाउन थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से भारी मात्रा में अफीम बरामद हुआ है. पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है. बुधवार को पलामू पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा करेगी.
पलामू में भारी मात्रा में अफीम बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार - पलामू में अफीम बरामद
पलामू में पुलिस ने तीन अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. तीनों के पास से भारी मात्रा में अफीम बरामद हुआ है. पलामू में छापेमारी के लिए 6 से अधिक अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है. बुधवार को पलामू पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा करेगी.
अफीम तस्कर गिरफ्तार
इसे भी पढे़ं:-पलामूः नाबालिग के अपहरण से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
पलामू में पिछले एक महीने में यह तीसरा नेटवर्क पकड़ा गया है, जो नशीले पदार्थों के कारोबार में शामिल रहा है. पलामू पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. गिरफ्तार तस्करों के बयान के आधार पर पलामू पुलिस कई इलाकों में छापेमारी कर रही है. छापेमारी के लिए 6 से अधिक अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है.