झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामूः 3 मजदूरों की केरल में मौत, क्वॉरेंटाइन सेंटर के पास रेलव पटरी पर मिला शव

पलामू के तीन मजदूरों की संदेहास्पद स्थिति में केरल में मौत हो गई. तीनों का शव रेलवे पटरी से बरामद की गई है. जिस जगह पर उन्हें क्वॉरेंटाइन कर रखा गया था, उसके पास रेलवे पटरी है. एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि मामले में केरल पुलिस से संपर्क किया गया है.

three laborers of palamu died in kerala
three laborers of palamu died in kerala

By

Published : Aug 4, 2020, 7:05 PM IST

पलामू:जिले के तीन मजदूरों का शव केरल के पल्लकड़ में रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ है. इसमें से एक मजदूर पांडु के भटवलिया और दो महूगांव के रहने वाले थे. तीनों की हत्या है या दुर्घटना में मौत हुई है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है.

केरल में पलामू के मजदूरों की मौत

पांडू प्रखंड क्षेत्र के तीन मजदूरों की संदेहास्पद स्थिति में केरल में मौत हो गई. तीनों का शव रेलवे पटरी से बरामद की गई है. जिस जगह पर उन्हें क्वॉरेंटाइन कर रखा गया था, उसके पास रेलवे पटरी है. एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि मामले में केरल पुलिस से संपर्क किया गया है. करीब 10 दिन पहले पलामू के पांडु थाना क्षेत्र के भटवलिया और महूगांव से 25 मजदूर केरल के पल्लकड़ मजदूरी के लिए गए थे. सभी पलक्कड़ में सरकारी भवन में क्वॉरेंटाइन थे.

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग के 2 छात्रों ने यूपीएससी में लहराया परचम, एक ने 42वां तो दूसरे ने 61वां रैंक किया हासिल

सोमवार की शाम कन्हाई विश्वकर्मा, अरविंद राम और हरिओम नाम का मजदूर अपने 8 साथियों के साथ अपने एक दोस्त के यहां चिकन पार्टी करने गए थे. दोस्त का घर मजदूरों के क्वॉरेंटाइन सेंटर से कुछ ही दूरी पर था, लेकिन मंगलवार को तीनों मजदूर का शव क्वॉरेंटाइन सेंटर से कुछ दूरी पर स्थित रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया है. ईटीवी भारत को टेलीफोनिक बातचीत में केरल के उस क्वॉरेंटाइन सेंटर में तैनात एक कर्मी ने बताया कि तीनों मजदूर की मौत रेल दुर्घटना में हुई है. इधर पलामू पुलिस कागजी कार्रवाई में जुटी है. घटना के बाद मृतक के परिजनों समेत पूरे गांव में मातम का माहौल है. पुलिस उनके शव को गृह जिला लाने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details