पलामूः फर्जी सिम का इस्तेमाल कर व्हाट्स एप कॉल के जरिये व्यवसायियों से रंगदारी मांग रातोंरात लाखपति बनने की चाहत भारी पड़ गई. पलामू पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में मुजाहिद अंसारी, सद्दाम अंसारी और चंदन कुमार गुप्ता शामिल हैं. ये अपराधी लगातार व्यवसायियों से व्हाट्स एप कॉल कर रंगदारी मांगते और रंगदारी की रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी देते थे.
रंगदारी मांग रातों रात बनना चाहते थे लखपति, पलामू पुलिस के हत्थे चढ़े तीन अपराधी - चैनपुर थाना क्षेत्र के सिमरा
पलामू पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी व्यवसायियों से व्हाट्स एप कॉल कर रंगदारी मांगते थे और रंगदारी की रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देते थे.
गिरफ्तार अपराधियों ने 11 दिसंबर को सेनेटरी व्यवसायी प्रशांत पांडेय को व्हाट्स एप कॉल किया और पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगा. प्रशांत ने इसकी शिकायत पुलिस से की. शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और गंभीरता से जांच-पड़ताल से शुरू की. इसके साथ ही टेक्निकल टीम की मदद लेकर रंगदारी मांगने वाले तीनों अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया है.
डर से व्यवसायी ने छोड़ दिया था गांव
चैनपुर थाना क्षेत्र के सिमरा के रहने वाले प्रशांत पांडेय सेनेटरी की दुकान संचालित करते हैं. प्रशांत ने रंगदारी की रकम नहीं दी तो लगातार मोबाइल पर रंगदारी के लिए कॉल आना शुरू हो गया. इसके साथ ही जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. डरे-सहमे प्रशांत ने गांव छोड़ दिया और बेटे ने दुकान बंद कर दिया था. चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि रंगदारी मांगने वाले तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों से फर्जी सिम और मोबाइल भी बरामद किया गया है.