झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्राचीन भोलेनाथ मंदिर की है अलग विशेषता, सोन घाट से जल लाकर श्रद्धालु कर रहे हैं पूजा-अर्चना

प्राचीन भोलेनाथ के मंदिर में जलाभिषेक करने कांवरिया पहुंच रहे हैं. 14 किलोमीटर दूर सोन नदी घाट से जल लेकर बोल बम, बोल बम जयघोष कहते हुए कांवरियों की भीड़ उमड़ी.

कतार मे खड़े कांवरियां

By

Published : Jul 29, 2019, 1:30 PM IST

पलामू: सोमवार को प्राचीन भोलेनाथ मंदिर में कांवरिया बड़ी संख्या में महादेव को जलाभिषेक करने पहुंचे.14 किलोमीटर दूर सोन नदी से जल लेकर बोल बम, बोल बम जयघोष कहते हुए बरेवा भोलेनाथ मंदिर जलाभिषेक के लिये पहुंच रहे हैं. सावन की सोमवारी के मौके पर बड़ी संख्या में कांवरिया बरेवा स्थित भोलेनाथ मंदिर पहुंचते हैं.

देखें पूरी खबर

मंदिर की है प्राचीन विशेषता
मंदिर की काफी प्राचीन होने के कारण इसकी विशेषता है कि यहां शिवलिंग कहीं से लेकर स्थापित नहीं किया गया है. जिस स्थान पर मंदिर है उस जगह शिवलिंग भूमि से प्रकट हुआ था. लोगों का मानना है कि जो लोग श्रद्धा के साथ यहां मन्नत मांगते हैं, वो जरुर पूरी होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details