पलामूःजिले के हैदरनगर थाना थाना क्षेत्र में मौसी के घर आई एक 17 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है. आरोप है कि मौसी के गांव के दो लड़के रविवार को उसे सुनसान जगह पर ले गए और सामूहिक दुष्कर्म किया. लड़की किसी तरह भाग कर घर पंहुची और परिजनों को इसकी जानकारी दी. एसपी संजीव कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी में लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़े-अपहरण और दुष्कर्म मामले के आरोपी गिरफ्तार, 2 महीने से चल रहा था फरार
पलामूः मौसी की घर आई किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश - 17 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म
पलामू जिले के हैदरनगर थाना थाना क्षेत्र में मौसी के घर आई एक 17 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है. आरोप है कि मौसी के गांव के दो लड़के रविवार को उसे सुनसान जगह पर ले गए और सामूहिक दुष्कर्म किया.
मौसी की घर आई किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म
एसपी ने बताया कि लड़की कुछ दिनों पहले ही मौसी के घर आई थी. सूचना के बाद हुसैनाबाद एसडीपीओ ने घटना की जानकारी ली और लड़की को मेडिकल जांच के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे भेजे जाएंगे.