पलामू:सुप्रीम कोर्ट ने पलामू, दुमका और हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई शुरू करने की अनुमति दे दी है. जिसके बाद पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में सितंबर महीने से एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो जाएगी.
मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने नहीं दी थी अनुमति
कुछ महीने पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हजारीबाग से पलामू और दुमका मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया था, लेकिन मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने मेडिकल कॉलेज में आधारभूत संरचना नहीं रहने का हवाला देते हुए पढ़ाई शुरू करने की अनुमति नहीं दी थी. सरकार ने इस फैसले के खिलाफ सुप्रिम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जहां फैसला सरकार के पक्ष में आया. सुप्रीम कोर्ट ने पलामू, दुमका और हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई शुरू करने की अनुमति दे दी.
यह भी पढ़ें-हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के लिए डॉक्टरों की नियुक्ति, 500 करोड़ की लागत से बना है अस्पताल