झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डॉन सुजीत सिन्हा और प्रदीप तिवारी हत्या मामले में दोषी करार, शुक्रवार को कोर्ट सुनाएगी फैसला

कुख्यात डॉन सुजीत सिन्हा और प्रदीप तिवारी को हत्या के एक मामले में कोर्ट ने दोषी करार दिया है. शुक्रवार को कोर्ट इस पर फैसला सुनाएगी. दोनों पर कई मामले दर्ज हैं. वहीं, कोर्ट ने इसी मामले में अभिषेक दुबे उर्फ फोटू दुबे और राजकमल दुबे को बरी कर दिया है.

Sujit Sinha and Pradeep Tiwari convicted in murder case
पलामू कोर्ट

By

Published : Feb 13, 2020, 4:29 PM IST

पलामू: कुख्यात डॉन सुजीत सिन्हा और प्रदीप तिवारी उर्फ महाकाल को पलामू कोर्ट ने हत्या के एक मामले में दोषी करार दिया है, शुक्रवार को कोर्ट दोनों को सजा सुनाएगी. सुजीत सिन्हा और प्रदीप तिवारी को मई 2016 में हुए राजकुमार सिंह उर्फ नंहकू सिंह हत्याकांड मामले में दोषी करार दिया गया है. नंहकू सिंह की मेदिनीनगर के आबादगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास दिनदहाडे़ गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.

देखें पूरी खबर

मामले में नंहकू के भाई के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी. पुलिस ने मामले में कोर्ट को स्पीडी ट्रायल का आग्रह किया था, जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई करते हुए सुजीत सिन्हा और प्रदीप तिवारी को दोषी करार दिया है, जबकि इसी मामले में अभिषेक दुबे उर्फ फोटू दुबे और राजकमल दुबे को बरी किया है.

ये भी देखें-Best Exam Tips: माता-पिता बच्चों पर दें पूरा ध्यान, आपके बच्चे बनेंगे महान

सुजीत सिन्हा पर झारखंड के रांची, चतरा, लातेहार, हजारीबाग, रामगढ़, लातेहार समेत कई जिलों में मामले दर्ज है. सुजीत सिन्हा फिलहाल दुमका जेल में बंद है, जबकि उसकी पत्नी पलामू सेंट्रल जेल में बंद है. पलामू में सुजीत सिन्हा पर 32 से अधिक मामले दर्ज हैं.

सुजीत सिन्हा का हाल के दिनों में कई वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें उसके गुर्गे कोल माफिया से रंगदारी मांगते हुए नजर आए हैं. सुजीत सिन्हा गिरोह का संबंध नक्सली संगठन JJMP और TSPC के साथ भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details