पलामू: हेमंत सरकार की ओर से 2022 का बजट पेश किया जाना है. इस बजट से पलामू प्रमंडल के लोगों को काफी उम्मीदें हैं. पलामू प्रमंडल की अर्थव्यवस्था कृषि आधारित है. इलाके के 70 फीसदी से अधिक लोगों की आय का साधन कृषि और उसके उत्पादों पर निर्भर है. करीब 50 लाख आबादी वाले इस प्रमंडल से सरकार में दो मंत्री प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. राज्य के पेयजल में स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर गढ़वा से विधायक हैं जबकि राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव पलामू के चियांकि के रहने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें:स्थानीय नीति पर सदन में बोले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कोर्ट के आदेश का अध्ययन कर विचार करेगी सरकार
सिंचाई के लिए विशेष पैकेज की जरूरत:झारखंड बजट 2022 को लेकर देश के बड़े किसान नेताओं में से एक केडी सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार को पलामू के लिए सिंचाई के क्षेत्र में विशेष पैकेज देने की जरूरत है. इस बजट से यहां के किसानों को काफी उम्मीदें हैं. सरकार मंडल सिंचाई परियोजनाओं को लेकर गंभीरता दिखाए और मामले में पहल करे. केडी सिंह ने कहा कि पलामू के लिए सिंचाई के क्षेत्र में विशेष पैकेज की घोषणा करने की जरूरत है.