पलामूः पलामू-गढ़वा सीमावर्ती क्षेत्र में अपराधियों और नक्सलियों के आतंक को खत्म करने के लिए पलामू पुलिस ने कार्ययोजना तैयार कर ली है. चैनपुर थाना क्षेत्र के खुरा और महूगांवा में पुलिस ने कैम्प बनाए हैं. कैंप बन जाने से डालटनगंज-गढ़वा रोड भाया शाहपुर रोड पर लोगों को सुरक्षा मिलेगी. पुलिस ने चैनपुर के हुंटार में भी पुलिस कैंप की लगाने की योजना बनाई है.
सीमा पर JJJMP और TSPC भी सक्रिय है. पिछले 2 सालों में इलाके में दो दर्जन से अधिक आपराधिक घटना हुई है. आधा दर्जन से अधिक लोगों का अपहरण भी हो चुका है. कुछ दिनों पहले सीमावर्ती क्षेत्र से नीलाम्बर-पीताम्बर यूनिवर्सिटी के एक इंजीनियर का अपहरण किया गया था. पलामू के चैनपुर और रामगढ़ थाना से गढ़वा की सीमा करीब 40 किलोमीटर है जो पूरी तरह से जंगल और पहाड़ों से घिरा है. यहां नक्सल और आपराधिक गिरोह के साथ मुठभेड़ भी हो चुकी है.