झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू-गढ़वा सीमा क्षेत्र में बढ़ी पुलिस की मौजूदगी, आगामी चुनाव को देखते हुए पुलिस अलर्ट - झारखंड न्यूज

पलामू-गढ़वा सीमावर्ती क्षेत्र में अपराधियों और नक्सलियों के आतंक को खत्म करने के लिए पलामू पुलिस ने कार्ययोजना तैयार कर ली है.

पलामू-गढ़वा सीमा क्षेत्र पर पुलिस सुरक्षा बढ़ी

By

Published : Feb 2, 2019, 8:14 PM IST

पलामूः पलामू-गढ़वा सीमावर्ती क्षेत्र में अपराधियों और नक्सलियों के आतंक को खत्म करने के लिए पलामू पुलिस ने कार्ययोजना तैयार कर ली है. चैनपुर थाना क्षेत्र के खुरा और महूगांवा में पुलिस ने कैम्प बनाए हैं. कैंप बन जाने से डालटनगंज-गढ़वा रोड भाया शाहपुर रोड पर लोगों को सुरक्षा मिलेगी. पुलिस ने चैनपुर के हुंटार में भी पुलिस कैंप की लगाने की योजना बनाई है.

पलामू-गढ़वा सीमा क्षेत्र पर पुलिस सुरक्षा बढ़ी

सीमा पर JJJMP और TSPC भी सक्रिय है. पिछले 2 सालों में इलाके में दो दर्जन से अधिक आपराधिक घटना हुई है. आधा दर्जन से अधिक लोगों का अपहरण भी हो चुका है. कुछ दिनों पहले सीमावर्ती क्षेत्र से नीलाम्बर-पीताम्बर यूनिवर्सिटी के एक इंजीनियर का अपहरण किया गया था. पलामू के चैनपुर और रामगढ़ थाना से गढ़वा की सीमा करीब 40 किलोमीटर है जो पूरी तरह से जंगल और पहाड़ों से घिरा है. यहां नक्सल और आपराधिक गिरोह के साथ मुठभेड़ भी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव के पहले अवैध हथियारों का खेल, अलर्ट पर बिहार-झारखंड की पुलिस

पलामू एसपी इंद्रजीत माहथा ने बताया कि दो अस्थाई पुलिस कैंप बनाया गया है. कैंप बन जाने से पलामू गढ़वा रोड पर सुरक्षा होगी. इलाके में कैंप के जरिए टीपीसी, जेजेएमपी जैसे आपराधिक गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने बताया कि रामगढ़ थाना क्षेत्र में हूटार में भी पुलिस पिकेट बनेगा. पुलिस पूरे इलाके को सेनेटाइज कर रही है. लोकसभा चुनाव से पहले और अधिक सुरक्षा बढ़ाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details