पलामू:खदान चालू कराने गयी प्रशासनिक टीम पर पथराव किया गया है. इस घटना में एक महिला और दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं. घटना के बाद प्रशासनिक टीम ने बल प्रयोग भी किया. दरअसल, यह घटना पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के झरहा गांव की है.
झरहा इलाके में पत्थर खदान कंपनी और ग्रामीणों के बीच विवाद चल रहा है. विवाद के बाद पत्थर खदानों से उत्पादन बंद हो गया है. खदानें खोलने के लिए दंडाधिकारी तैनात किये गये थे. सोमवार को झरहा क्षेत्र की खदानों से उत्पादन शुरू कराने के लिए मजिस्ट्रेट बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ गये. लेकिन सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं ने माइंस जाने वाले हाइवा को रोक दिया. ग्रामीणों ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पथराव किया, जबकि प्रशासनिक टीम ने हल्का बल प्रयोग किया. ग्रामीणों की भीड़ और हंगामा को देखते हुए प्रशासनिक टीम माइंस से वाहनों के साथ वापस लौट गयी है. नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमन कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
ग्रामीण सड़क निर्माण की कर रहे मांग:दरअसल, झरहा इलाके में ग्रामीण सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं. हाइवा चलने के कारण ग्रामीण सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. गांव में एंबुलेंस व स्कूली वाहन नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि खदानों में चलने वाले वाहनों के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी है. जब तक सड़क नहीं बनेगी, हाइवा गांव से होकर नहीं गुजरेगा. हाइवा की आवाजाही के कारण धूल और अन्य गंदगी भी उनके घरों में प्रवेश कर जाती है. यह रास्ता गांव के बीच में है जबकि खदानों से दूसरा रास्ता भी है लेकिन उससे परिवहन नहीं हो रहा है.