पलामू:पलामू के बिश्रामपुर नगर पंचायत क्षेत्र में धार्मिक स्थल के बगल में सड़क निर्माण का विशेष पक्ष के लोगों ने विरोध जताते हुए पत्थरबाजी कर दी. इस घटना में कई सरकारी कर्मियों को चोट आयी है. घटना के बाद मौके पर दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस दौरान पुलिस के साथ भी लोगों की बकझक हो गई. बाद में नाराज ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया. मामले में विशेष पक्ष के लोगों का कहना है कि जिस जगह रोड बनाया जा रहा है वह धार्मिक स्थल की जमीन है. उधर, मौके पर कुछ ग्रामीणों ने रोड बनाने की मांग को लेकर आमरण अनशन शुरू कर दिया है.
Stone Pelting In Palamu: धार्मिक स्थल के बगल में रोड बनाने पर विशेष पक्ष के लोगों ने की पत्थरबाजी, कई कर्मियों को आयी चोट - एसडीपीओ सुरजीत कुमार
पलामू में पत्थरबाजी की घटना हुई है. धार्मिक स्थल के समीप रोड निर्माण करने पर विशेष पक्ष के लोगों ने पत्थरबाजी की है. जिसमें कई सरकारी कर्मियों को चोट आयी है. जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इसके बाद एसडीपीओ को मोर्चा संभालना पड़ा.
धार्मिक स्थल के समीप रोड बनाने का किया विरोधःजानकारी के अनुसार बुधवार को बिश्रामपुर नगर पंचायत के पदाधिकारियों ने रोड बनवाने का काम शुरू किया था. इसी क्रम में कुछ लोग मौके पर पहुंच गए और सड़क निर्माण में लगे मौजूद कर्मियों के साथ बहस करने लगे. हंगामा कर रहे लोगों ने रोड के काम को रुकवा दिया और पत्थरबाजी शुरू कर दी. घटना में बिश्रामपुर नगर पंचायत के सहायक नगर आयुक्त समेत कई कर्मी जख्मी हो गए हैं. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद बिश्रामपुर और रेहला थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया.
मौके पर पहुंचे एसडीपीओ, लोगों को समझाकर हटवाया जामःवहीं सड़क जाम करने की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीपीओ सुरजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस और दंडाधिकारी की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. इस संबंध में एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने कहा कि नगर पंचायत के पदाधिकारी मामले में लिखित आवेदन दे रहे हैं. मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल माहौल शांत है, लेकिन एहतियातन घटनास्थल पर पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है.