पलामू: हैदरनगर थाना के नौडीहा गांव निवासी रिटायर्ड शिक्षक विश्वनाथ सिंह उर्फ ललन सिंह के घर से चोरों ने जेवर, कपड़े, बर्तन समेत 30 हजार नगद पर हाथ साफ कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही हैदरनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
जेवरात समेत नगद की चोरी
भुक्तभोगी विश्वनाथ सिंह उर्फ ललन सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह से बिजली नहीं है. गर्मी की वजह से वो खुद और उनकी पत्नी छत पर सो रहे थे. जब सुबह जागे तो सभी कमरे खुले देख उनके होश उड़ गए. उन्होंने बताया कि घर के कोने-कोने में रखा गया एक-एक सामान चोर ले गए.