चोरी की गई बाइक आंगनबाड़ी केंद्र से बरामद, छानबीन में जुटी पुलिस
सिमरसोत गांव से पुलिस ने चोरी की पैसन प्रो बाइक के चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी होने से बाइक चोर गिरोह का खुलासा होने की भी उम्मीद है.
पलामू: ज़िले के हैदरनगर थाना अंतर्गत सिमरसोत गांव से पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ स्थानीय ओमेंद्र कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है. एसआई निर्भय कुमार ने बताया कि एक अन्य आरोपी फरार है.
क्या है पूरा मामला
निर्भय कुमार बताया कि 8 जून 2019 को हैदरनगर के परता मोड़ के समीप से राजेश कुमार शर्मा, थाना छतरपुर थाना के तिलक समारोह में गये थे, और सड़क किनारे अपनी बाइक लगाकर पानी पीने गये. वापस लौटते समय उनकी बाइक BR24Q1747 वहां नही थी.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के अथक प्रयास से सिमरसोत गांव के आंगनबाड़ी केंद्र के भवन से बाइक बरामद हुई. पुलिस की पूछताछ के बाद आरोपी ने बताया कि उसने ये बाइक गांव के ही अरविंद कुमार से ली थी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. अरविद की गिरफ्तारी हो जाने से बाइक चोर गिरोह का खुलासा होने की उम्मीद है.