पलामू: कोरोना से बचाव के लिए मेदिनीनगर नगर निगम ने भी पहल की है. पूरे मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र में सोडियम हाइड्रोक्लोराइड का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसमें फायर ब्रिगेड के वाहनों की सहायता ली जा रही है.
कोरोना से बचनाः वायरस से बचाव के लिए मेदिनीनगर में सोडियम हाइड्रोक्लोराइड का छिड़काव
देश में कोरोना वायरस के पीड़ितों के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसी स्थिति में इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए मेदिनीनगर नगर निगम ने सोडियम क्लोराइड के छिड़काव का निर्णय लिया है.
कोरोना वायरस से बचाव के लिए मेदिनीनगर में सोडियम हाइड्रोक्लोराइड का हुआ छिड़काव
झारखंड में मेदिनीनगर नगर निगम ऐसा पहला निगम बन गया है, जिसने सोडियम हाइड्रोक्लोराइड का इस्तेमाल किया हो. इस बारे में मेदिनीनगर नगर निगम के आयुक्त दिनेश प्रसाद ने कहा कि चीन में कोरोना से बचाव के लिए इसका बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हुआ था.
सोडियम हाइड्रोक्लोराइड को ब्लीचिंग पाउडर के साथ मिला कर छिड़काव किया जाता है. सोडियम हाइड्रोक्लोराइड का पूरे शहर में छिड़काव किया जा रहा है, ताकि पूरा शहर सेनेटाइज हो सके.