झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ट्रेनों में चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान, ट्रेनों में बिना टिकट के सफर कर रहे 174 रेल यात्री पकड़े गए - सीआईटी बीएम पांडेय

Special ticket checking campaign in trains.पलामू प्रमंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें बिना टिकट के सफर कर रहे 174 यात्री पकड़े गए हैं.

http://10.10.50.75//jharkhand/17-December-2023/jh-pal-02-train-pkg-7203481_17122023143753_1712f_1702804073_295.jpg
Special Ticket Checking Campaign In trains

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 17, 2023, 6:39 PM IST

पलामूःधनबाद रेल डिवीजन के बरवाडीह, नगर उंटारी और चोपन रेलवे स्टेशन के बीच टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें ट्रेनों में बिना टिकट के सफर कर रहे 174 यात्रियों को पकड़ा गया है. बिना टिकट के ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों से 25 हजार रुपए से भी अधिक का जुर्माना वसूला गया है. रेलवे की एक स्पेशल टीम ने कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस, टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस, पलामू एक्सप्रेस, शक्तिपुंज एक्सप्रेस में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया था.

जारी रहेगा रेलवे का टिकट चेकिंग अभियानः टिकट चेकिंग अभियान के क्रम में 174 बेटिकट यात्री पकड़े गए हैं. सभी बेटिकट यात्रियों से जुर्माना की राशि वसूल की गई है. इस संबंध में सीआईटी बीएम पांडेय ने बताया कि विशेष स्टेट टिकट चेकिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा है. अभियान में टीटीई अजय कुमार, भरतलाल, दिलीप कुमार, रविंद्र कुमार दुबे, शशिकांत, बैकुंठ दुबे समेत बड़ी संख्या में रेलवे सुरक्षा बल के जवान शामिल थे.

सीआईसी क्षेत्र में चलाया जा रहा टिकट चेकिंग अभियानःधनबाद रेल डिवीजन की तरफ से लगातार रेलवे के सेंट्रल इंडस्ट्रियल कोर (सीआईसी) क्षेत्र में टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. रेलवे अधिकारी और कर्मचारी लगातार ट्रेनों में बिना टिकट के यात्रा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. टिकट चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी संख्या में आरपीएफ के जवान भी मौजूद रहते हैं. पलामू के इलाके से प्रतिदिन तीन दर्जन के करीब एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें गुजरती है. वहीं टिकट चेकिंग अभियान से बिना टिकट के ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details