झारखंड

jharkhand

सोशल मीडिया से आर्म्स डीलिंग! मामा-भांजा व्हाट्सऐप के जरिए बेच जा रहे थे कारतूस

By

Published : Apr 12, 2021, 4:04 PM IST

पलामू में नक्सली संगठन अब हथियार की खरीद-बिक्री के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करने लगे हैं. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, साथ ही उसके पास से इंसास मैगजीन और इंसास की 20 कारतूस जब्त किया है.

Use of social media to buy and sell weapons in Palamu
व्हाट्सऐप के जरिए बेची जा रही थी गोली

पलामू: नक्सली संगठन अब हथियार की खरीद-बिक्री के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करने लगे हैं. पलामू में व्हाट्सऐप के माध्यम से नक्सली संगठन के सदस्यों को कारतूस की फोटो भेजी गई थी. नक्सलियों के अलावा कई लोगों को फोटो भेज कर कारतूस खरीदने का ऑफर दिया गया था. यह गोली सुरक्षाबलों के पास मौजूद इंसास रायफल की था. हालांकि सोशल मीडिया प्लेटफार्म से ही पुलिस को इसकी भनक लगी, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, साथ ही उसके पास से इंसास मैगजीन और इंसास की 20 कारतूस जब्त किया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-गिरिडीह में नक्सली संगठन PLFI के नाम पर शिक्षक वसूल रहा था लेवी, पुलिस ने दबोचा

पुलिस को मिली सफलता
मेदिनीनगर टाउन थाना पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से मिली जानकारी के बाद डालटनगंज रेलवे स्टेशन के इलाके में छापेमारी की. इस दौरान जुलानी अंसारी और हसन अंसारी को गिरफ्तार किया, साथ ही उनके पास से गोली और मैगजीन भी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी रिश्ते में मामा-भांजा है. जुलानी सदर थाना क्षेत्र के तेलियाबांध का रहने वाला है, जबकि हसन अंसारी चैनपुर के बेड़मा बभंडी का रहने वाला है. टाउन इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अरुण कुमार माहथा ने बताया कि दोनों ने व्हाट्सऐप के माध्यम से फोटो को वायरल किया था और अब इसे बेचने के फिराक में थे. पुलिस को कुछ लोगों के नाम मिले हैं, जो गोली खरीदने के इक्षुक थे. उन्होंने बताया कि इस तरह के हथियार का इस्तेमाल नक्सल संगठन करते हैं. यह प्रतिबंधित है और सुरक्षाबलों के पास ही सिर्फ मौजूद रहता है.

लेस्लीगंज के गुड्डू ने दोनों को दिया था कारतूस
गिरफ्तार जुलानी और हसन ने पुलिस को बताया है कि लेस्लीगंज के गुड्डू नाम के व्यक्ति ने उसे गोली और मैगजीन दिया था. उसने दोनों से कहा था कि वह बाद में बताएगा कि यह किसे देना है. इसके एवज में उसमें दोनों को 2-2 हजार रुपये भी दिए थे. पुलिस के अनुसार गुड्डू फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पूरे अभियान में पीएसआई वरुण कुमार, प्रेमचंद हांसदा, टीओपी टू के प्रभारी रामजीत सिंह शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details