झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डीपीएम समेत छह कर्मी निकले पॉजिटिव, पलामू सिविल सर्जन कार्यालय हुआ सील - पलामू स्वास्थ्य विभाग

पलामू में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. ताजा मामले में पलामू स्वास्थ्य विभाग के शहरी डीपीएम समेत छह कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद सिविल सर्जन कार्यालय को सील कर दिया गया है.

Palamu Civil Surgeon Office gets sealed
पलामू सिविल सर्जन कार्यालय सील

By

Published : Jul 26, 2020, 1:21 PM IST

पलामूः कोरोना काल में फ्रंट लाइन ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी और स्वास्थ्य कर्मचारी संक्रमण का शिकार हो रहे हैं. पलामू स्वास्थ्य विभाग के शहरी डीपीएम समेत छह कर्मी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में लोग सकते में आ गए हैं. सिविल सर्जन कार्यालय को सील कर दिया गया है और सेनेटाइज कि प्रक्रिया शुरू की गई है.

ये भी पढ़ें-कारगिल विजय दिवस: सैंड आर्टिस्ट ने बालू में आकृति बनाकर वीर सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

बता दें कि शनिवार की रात 34 कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जिसमें बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी और पुलिस जवान शामिल थे. पलामू के अति नक्सल प्रभावित इलाके की एक पीकर में 24 जवान तैनात हैं जिनमें से 20 जवान कोरोना पॉजिटिव निकले हैं.

कोरोना के 13 मरीज हुए ठीक सभी को भेजा गया घर

पलामू में कोरोना के 13 मरीज ठीक हुए हैं. सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद पलामू मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल से घर भेजा गया. पलामू में अब 93 कोरोना का एक्टिव मामला है. पलामू में अब तक लगभग 246 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details