पलामूः जिले में रविवार को कोरोना के छह मरीज ठीक हुए हैं. सभी को सोमवार को उनके घर भेज दिया जाएगा. रविवार की देर शाम सभी का कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. सभी का इलाज पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल के डेडीकेटेड कोविड केयर में इलाज चल रहा था.
पलामू में रविवार को ठीक हुए कोरोना के 6 मरीज, सभी को भेजा जाएगा घर - पलामू में कोरोना पॉजिटिव छह मरीज ठीक हुए
पलामू में रविवार को कोरोना के छह मरीज ठीक हो गए हैं जिन्हें सोमवार को घर भेज दिया जाएगा. अब जिले में कुल चार ही एक्टिव मरीज बचे हैं. जिले में अब तक 28 कोरोनो पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें से 24 ठीक हो कर घर जा चुके हैं
और पढ़ें- गुमला: गांव में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था बेहाल, ग्रामीणों ने लगाई प्रशासन से गुहार
कोरोनो से ठीक हुए सभी मरीजों को सोमवार को उनके घर भेज दिया जाएगा. कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों में दो महिला भी है. पलामू में अब तक कोरोनो से 24 मरीज ठीक हुए हैं. जिले में अब तक 28 कोरोनो पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें से 24 ठीक हो कर घर जा चुके हैं. अब पलामू में कोरोनो के चार एक्टिव मामले रह गए हैं. कोरोना से ठीक होने वाले मरीजो में पांडु, हुसैनाबाद और हैदरनगर के इलाके के रहने वाले हैं.