पलामू:बॉलीवुड में मशहूर सिंगर मेघा श्रीराम के भाई की कोविड से मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि उन्हें MMCH में ऑक्सीजन नहीं मिल पाई थी.
पलामू: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर मेघा श्रीराम के भाई की कोविड से मौत - पलामू में कोरोना वायरस
मेघा श्रीराम के भाई उज्ज्वल सिंह के भाई कुछ दिन पहले कोविड 19 पॉजिटिव हुए थे. देर रात उनकी हालत खराब होने के बाद उन्हें इलाज के लिए MMCH में भर्ती करवाने का प्रयास किया गया. इस दौरान करीब 45 मिनट बीत गए, जिससे उन्हें ऑक्सीजन नहीं मिल पाई. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-मौसम का बदला मिजाज, रांची समेत कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश , लोगों को गर्मी से मिली राहत
मेघा श्रीराम के भाई उज्ज्वल सिंह के भाई कुछ दिन पहले कोविड 19 पॉजिटिव हुए थे. देर रात उनकी हालत खराब होने के बाद उन्हें इलाज के लिए MMCH में भर्ती करवाने का प्रयास किया गया. इस दौरान करीब 45 मिनट बीत गए, जिससे उन्हें ऑक्सीजन नहीं मिल पाई इससे उनकी मौत हो गई. उज्ज्वल सिंह की अगले कुछ दिनों में शादी होने वाली थी. पलामू में कोविड 19 से हर दिन मौत हो रही है. शुक्रवार को पलामू में सरकारी आंकड़ों के अनुसार तीन लोगों की मौत हुई है. जबकि 116 पॉजिटिव मिले है जबकि 126 ठीक हो कर घर गए हैं.