पलामू:जिले मेंआर्केस्ट्रा के नाम पर बड़े सेक्स रैकेट का संचालन हो रहा है. इसका खुलासा गढ़वा सीडब्ल्यूसी की कार्रवाई में हुआ है. इस रैकेट में शामिल एक 12 वर्षीय नाबालिग गर्भवती हो गई है. नाबालिक को पलामू उज्वला गृह में रखा गया है. पूरे मामले में एक बड़े गिरोह का खुलासा हुआ है, जबकि पांच नाबालिगों को रिकवर भी किया गया है. पांच नाबालिगों में अधिकतर पलामू के चैनपुर रामगढ़ इलाके की है.
पलामू में आर्केस्ट्रा के नाम पर चल रहा था सेक्स रैकेट, 12 वर्षीय नाबालिग हुई गर्भवती
पलामू में आर्केस्ट्रा के नाम पर सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था. इसका खुलासा गढ़वा सीडब्ल्यूसी की कार्रवाई में हुआ है. इस धंधे में लिप्त एक नाबालिग गर्भवती भी हो गई है. गढ़वा समाज कल्याण विभाग ने 22 फरवरी को छापेमारी की थी. इस छापेमारी में पांच लड़कियों को रिकवर किया गया था, जबकि तीन लड़कियां फरार हो गई थी.
इसे भी पढ़ें: पोस्ता की खेती के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी, 5 एकड़ में लगे फसल को किया गया नष्ट
जानकारी के अनुसार गढ़वा समाज कल्याण विभाग ने 22 फरवरी को छापेमारी की थी. इस छापेमारी में पांच लड़कियों को रिकवर किया गया था, जबकि तीन लड़कियां फरार हो गई थी. गर्भवती बच्ची अनाथ है और आर्केस्ट्रा से जुड़ी हुई है. मामले में गढ़वा सीडब्ल्यूसी ने डीसी और पलामू जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी को पत्र लिखा है. पत्र मिलने के बाद पलामू जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ने कार्रवाई शुरू कर दी है. जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि मामले में पलामू एसपी को पत्र लिखा गया है, मामले में जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा. लड़कियों ने सीडब्ल्यूसी के सामने कई बड़े खुलासे किए हैं. लड़कियों ने इस रैकेट में शामिल लोगों के नाम भी बताए हैं.