पलामू: मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल (PMCH) के अगल बगल संचालित निजी क्लिनिक के खिलाफ पलामू जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई शुरू की है. प्रशिक्षु आईएएस दिलीप सिंह शेखावत ने PMCH के 500 मीटर की परिधि में संचालित निजी क्लीनिकों में सोमवार को छापेमारी की. दलाल किस कदर ग्रामीण मरीजों पर हावी हैं, उस बारे में कई अहम जानकारी मिली है.
पलामू: PMCH के अगल-बगल संचालित हो रहे 7 क्लीनिक हुए सील, आईएएस अधिकारी ने की छापेमारी
पलामू जिले में सोमवार को आईएएस अधिकारी ने PMCH के अगल-बगल संचालित हो रहे निजी क्लीनिकों पर छापेमारी की. जहां सात निजी क्लिनिकों को सील किया गया. वहीं इस छापेमारी में गई बड़े खुलासे हुए है.
7 निजी क्लिनिक को किया गया सील
PMCH और उसके अगल बगल 500 मीटर के दायरे में निजी क्लिनिक का संचालन नहीं होना है. लगातार नोटिस जारी होने के बावजूद निजी क्लिनिक का संचालन हो रहा था. छापेमारी में 7 निजी क्लिनिक को सील किया गया, जबकि आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है.
आईएएस चार दिनों से कर रहे थे मॉनिटरिंग
आईएएस दिलीप सिंह शेखावत पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के अगल-बगल संचालित निजी क्लीनिक के बारे में शिकायत मिलने के बाद चार दिनों से इलाके पर नजर रखे हुए थे. दिलीप सिंह शेखावत खुद दो प्रतिष्ठित डॉक्टर के क्लीनिक गए थे और पर्ची कटवाया था. पर्ची कटवाने के बाद यह बात साबित हो गई कि पीएमसीएच के अगल-बगल निजी क्लीनिक का संचालन हो रहा है और इसके संचालन मे सरकारी डॉक्टर इसमें शामिल है. उसके बाद सोमवार को उन्होंने छापेमारी की इस दौरान कई सरकारी डॉक्टर का क्लीनिक यहां पाया गया, इस क्रम में यह भी पाया गया कि जिनके पास लाइसेंस नहीं है वह क्लीनिक चला रहे हैं. एक क्लीनिक फर्जी डॉक्टर का पर्ची और नेम प्लेट लगाकर काम कर रहा था.
इसे भी पढ़ें-हजारीबागः चेकिंग के दौरान पिकअप वैन से 6 मवेशी बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
दलालों ने कायम किया था समानांतर स्वाथ्य व्यवस्था
पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के अगल-बगल दलालों ने समानांतर स्वास्थ्य व्यवस्था कायम कर रखी थी. दलालों के बदौलत निजी क्लिनिक का संचालन हो रहा था. पीएमसीएच में इलाज करवाने आए मरीज को दलाल निजी क्लीनिक में ले जाते थे, आईएएस दिलीप सिंह शेखावत ने ईटीवी भारत को बताया कि दलालों ने समानांतर स्वास्थ्य व्यवस्था कायम कर रखी थी, जिनके खिलाफ कार्रवाई जरूरी थी. उन्होंने बताया कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पीएमसीएच के अगल-बगल इनका संचालन ना हो.