पलामू: झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों ने पलामू डीसी डॉ शान्तनु कुमार अग्रहरि के खिलाफ मोर्चा खोला है. पलामू में तैनात राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों ने डीसी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. शुक्रवार की देर रात झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ के अधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें पलामू डीसी के खिलाफ मोर्चा खोला गया.
असंसदीय भाषा का इस्तेमाल
बैठक में पलामू में तैनात 27 से अधिक वरीय अधिकारी मौजूद थे. बैठक में कहा गया कि सात जून को डीसी ने फाइल से जुड़े किसी मामले में अधिकारियों के साथ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया. बैठक के प्रोसिडिंग में लिखा गया है कि डीसी किसी भी बैठक के दौरान वरीय अधिकारियों को जूते से मारने, हत्या कर देने, गोली मारने आदि बोल कर डराते हैं.