झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अवैध कीमती लकड़ी समेत छह ट्रैक्टर जब्त, आरा मिल संचालक के विरुद्ध कार्रवाई के आदेश

हैदरनगर के नावाडीह गांव में छापेमारी के दौरान छह ट्रैक्टर शीशम सहित विभिन्न प्रकार की बेशकीमती लकड़ी बरामद की गई है. हालांकि इस दौरान आरा मिल मालिक फरार हो गया. छापामारी का नेतृत्व प्रशिक्षु आईएफएस कुलदीप मीणा कर रहे थे.

छापेमारी में जब्त लकड़ी

By

Published : Jul 14, 2019, 10:19 AM IST

पलामूः वन विभाग के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को हैदरनगर स्थित नावाडीह गांव से करीब छह ट्रैक्टर शीशम सहित विभिन्न प्रजाति के बेशकीमती लकड़ी बरामद की गई.

छापेमारी का नेतृत्व प्रशिक्षु आईएफएस कुलदीप मीणा ने किया. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिला था कि हैदरनगर थाना अंतर्गत नावाडीह गांव में अवैध तरीके से आरा मिल चलाया जा रहा है. जिसके तत्वाधान में एक टीम गठित कर छापेमारी की गई.

ये भी पढ़ें:- रांची: राजकीय मध्य विद्यालय में छात्रों पर गिरी 'मौत', बाल-बाल बचे 10 छात्र

छापेमारी के दौरान नावाडीह गांव के आरा मिल से कुछ ही दूरी पर करीब छह ट्रैक्टरों पर अवैध लकड़ी लदी दिखी. इन ट्रैक्टरों को मोहम्मदगंज वन क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में रखा गया है. आईएफएस कुलदीप मीणा ने बताया कि छापेमारी के दौरान बंद आरा मिल का संचालक फरार हो गया हालांकि उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details