पलामू:कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे पलामू में 30 अप्रैल तक धारा 144 लागू कर दिया गया है. पहले यह सिर्फ शब-ए-बारात और होली के दौरान लगाई गई थी लेकिन अब यह बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दी गई है. इस दौरान लाठी और डंडे चलने पर भी रोक रहेगी. सिर्फ दिव्यांग और बीमार व्यक्ति को ही लाठी और डंडे लेकर चलने की इजाजत है. नियमों का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:'बाल विवाह एक अभिशाप'...बाल विवाह के दंश में फंस रहा बचपन, देश में तीसरे स्थान पर है झारखंड