झारखंड

jharkhand

पलामू: एसडीओ ने किया सीएससी और प्रज्ञा केंद्रों का औचक निरीक्षण, मिली थी शिकायत

By

Published : Jan 31, 2021, 10:51 AM IST

पलामू में छतरपुर प्रखंड में सीएससी और प्रज्ञा केंद्रों का अनुमंडल पदाधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता ने औचक निरीक्षण किया. दरअसल, एसडीओ को कुछ प्रज्ञा केंद्र संचालकों की ओर से आम लोगों से सेवा के बदले अधिक राशि वसूलने की शिकायत मिली थी. इसी सिलसिले में यह कार्रवाई की गई.

SDO inspected CSC and Pragya Centers in palamu
निरीक्षण करते एसडीओ

पलामूः जिले के छतरपुर प्रखंड मुख्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता ने नगर पंचायत के शहरी क्षेत्र के विभिन्न सीएससी और प्रज्ञा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि प्रज्ञा केंद्रों का संचालन आम जनता को सुविधा प्रदान करने के लिए किया जाता है, न कि परेशान करने के लिए.

जानकारी के अनुसार छतरपुर एसडीओ को कुछ प्रज्ञा केंद्र संचालकों के आम लोगों से सेवा के बदले अधिक राशि वसूलने की शिकायत मिली थी. छतरपुर एसडीओ नरेंद्र कुमार और सीओ राकेश कुमार तिवारी ने प्रज्ञा केंद्रों की जांच के दौरान प्रज्ञा केंद्र में चल रहे कार्यों, रजिस्टर, मेंटनेंस, बैनर-पोस्टर, रेट चार्ट सहित केंद्र की ओर से दी जाने वाली ऑनलाइन सुविधाओं की जानकारी ली.

ये भी पढ़ें-ISL-7 : प्लेऑफ की दिशा में कदम बढ़ाने उतरेंगे हैदराबाद, चेन्नइयन

उन्होंने बताया कि प्रखंड अंतर्गत कुछ सीएससी और प्रज्ञा केंद्र की जांच और निरीक्षण किया गया. जिसमें पाया गया कि प्रज्ञा केंद्र जिस स्थान के लिए स्वीकृत किया गया है वहां संचालन न करके अन्य पंचायत, छतरपुर शहर में संचालित किए जा रहे हैं. इससे ग्रामीणों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि संचालकों की ओर से मनमानी किए जाने की भी सूचना मिल रही है.

वहीं, अधिकांश प्रज्ञा केंद्र और सीएससी राशि निकासी की रसीद नहीं देते हैं और ना उसका कोई विवरण संधारित करते हैं जो अनियमितता है. उन्होंने कहा कि ऐसे इकाइयों पर प्राथमिकी दर्ज करने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि निकासी की गई संपूर्ण राशि का भुगतान किसी ग्रामीणों को नहीं किया जाता है, यह बेहद गंभीर मसला है. राशि निकालने और सेवा देने के एवज में पैसे लेने की भी शिकायत हमेशा आती रहती है. इस बाबत सभी अंचलाधिकारी और सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में स्थित सभी प्रज्ञा केंद्रों और सीएससी की विधिवत जांच कर जांच प्रतिवेदन एक सप्ताह में सुपूर्द करने का बात बताई गई है.

इधर छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता ने प्रखंड अंतर्गत चल रहे सभी प्रज्ञा केंद्र और सीएससी संचालकों को नोटिस के माध्यम से बताया है कि प्रज्ञा केंद्र और सीएससी संचालकों की ओर से ग्रामीणों से राशि निकालने और सेवा देने की एवज में पैसे लेने की भी शिकायत प्राप्त हो रही है. इस दौरान पकड़े जाने पर प्राथमिकी दर्ज और अनुज्ञप्ति रद्द कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details