झारखंड

jharkhand

पलामू में एसडीएम ने की छापेमारी, 2 दुकानों को किया सील

By

Published : Oct 14, 2020, 6:44 AM IST

पलामू में मंगलवार को एसडीएम ने छापेमारी की. इस दौरान हजारों का गुटखा बरामद किया गया. वहीं, 2 दुकानों को सील भी किया गया.

SDM raids on gutkha and pan masala in Palamu
SDM raids on gutkha and pan masala in Palamu

पलामू: सदर एसडीएम अनूप कुमार बड़ाइक ने मंगलवार को मेदिनीनगर टाउन के इलाके में गुटखा और पान मसाला को लेकर छापेमारी की. इस दौरान हजारों का गुटखा का जब्त किया गया. एसडीएम ने दो दुकानों को सील कर दिया है, जबकि मामले में कोटपा के तहत कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि हाई कोर्ट की टिप्पणी के बाद सदर एसडीएम ने अचानक कई दुकानों में छापेमारी की. इस दौरान बाजार क्षेत्र में संचालित मकसूद जर्दा दुकान और जितेंद्र पान मसाला के दूकान को सील किया गया है. वहीं, एसडीएम ने इस दौरान एक सैलून का जायजा लिया, जहां बिना मास्क के अधिकतर लोग थे. सैलून को चेतावनी दी गई है.

सदर एसडीएम अजय कुमार बड़ाईक ने बताया कि गुटखा, पान मसाला, बीड़ी के खिलाफ लगातार छापेमारी जारी रहेगी. कोरोना काल में इस सभी पदार्थों को प्रतिबंधित किया गया है. सूचना मिली थी कि कुछ दुकानदार अवैध रूप से इसका कारोबार कर रहे हैं. इसी सूचना के आलोक में छापेमारी कर गुटखा को जब्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details