झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Congress Satyagrah: जगरनाथ महतो के निधन से कांग्रेस की सत्याग्रह यात्रा नहीं होगी स्थगित, तय समय के अनुसार चलेगा आंदोलन

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का निधन हो गया है. बावजूद इसके कांग्रेस की सत्याग्रह यात्रा स्थगित नहीं होगी. झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने इसकी घोषणा की है.

Satyagraha Yatra of Congress will not be postponed
Satyagraha Yatra of Congress will not be postponed

By

Published : Apr 6, 2023, 5:23 PM IST

देखें वीडियो

पलामू: मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बावजूद कांग्रेस की सत्याग्रह स्थगित नहीं होगी. झारखंड के कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने इसकी घोषणा की है. गुरुवार को पलामू में सत्याग्रह यात्रा का आयोजन किया गया था. सत्याग्रह यात्रा में बोलते हुए अविनाश पांडेय ने कहा कि जगरनाथ महतो के निधन से सभी शोक में हैं. लेकिन, सत्याग्रह यात्रा स्थगित नहीं होगी. यह तय समय के अनुसार चलेगा. पलामू में आयोजित कांग्रेस की सत्याग्रह यात्रा में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक रामचंद्र सिंह, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शहजादा अनवर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, पूर्व विधायक बिट्टू सिंह, पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद तौसीफ, पार्टी के जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक मौजूद थे.

यह भी पढ़ें:शुक्रवार को रांची लाया जाएगा जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर, झारखंड में शोक की लहर

'केंद्र की सरकार जनता का ध्यान महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों से भटका रही है':सत्याग्रह यात्रा में भाग लेने पलामू पहुंचे कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि केंद्र की सरकार महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए कई तरह की नीति अपना रही है. केंद्र की सरकार अडानी के लिए कार्य कर रही है. सेल कंपनियों से 30 हजार करोड़ रकम के बारे में पूछा गया तो राहुल गांधी पर कार्रवाई की गई. विपक्ष पूरे मामले की जांच के लिए ज्वाइंट पार्लियामेंट कमिटी की मांग कर रही थी, मामले में जांच जरूरी है. उन्होंने कहा कि मिशन 2024 जारी है, चुनाव आते जाते रहते हैं. वर्तमान परिस्थितियों में लोकतंत्र और संविधान को कमजोर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने आम लोगों के सवालों को उठाया है. राहुल गांधी अंतिम सांस तक आम लोगों से जुड़े सवाल उठाते रहेंगे. राहुल गांधी के साथ घटित घटना देश के लिए खतरनाक है, जिसे आम लोग जान चुके हैं. हमारी सत्याग्रह यात्रा दो हजार किलोमीटर तक जाएगी. इस दौरान नुक्कड़ नाटक और अन्य माध्यमों से लोगों को जागरूक किया जाएगा.

प्रधानमंत्री की उल्टी गिनती हुई शुरू- राजेश ठाकुर:झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि वे आमजन के मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरे हैं और लोगों को जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश की प्रधानमंत्री की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. जो लोग सत्ता के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, उन्हें दबाया जा रहा है. तानाशाह की तरह शासन हो रहा है. राहुल गांधी की सोच को धरातल पर उतारने के लिए पार्टी कार्य कर रही है. आम लोगों की आवाज को उठाने के लिए पोस्टकार्ड समेत अभियान चलाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details