झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: गांव में दूध और पानी पीने लगे शिव और नंदी! शिवालयों में उमड़ी भीड़ - झारखंड समाचार

पलामू में शिवालयों में उस समय भीड़ उमड़ पड़ी जब यह अफवाह फैली की शिवलिंग और नंदी दूध और पानी पी रहे हैं.

शिवलिंग और नंदी पी रहे दूध और पानी

By

Published : Jul 27, 2019, 3:16 PM IST

पलामू: जिले में एक बार फिर से भगवान के जल और दूध पीने की अफवाह फैली. जिसके बाद लोग शिवालयों में जाकर भगवान को जल पिलाने का दावा करने लगे. हुसैनाबाद थाना अंतर्गत दंगवार में भगवान शिव के नंदी को दूध और पानी पिलाने के लिए लंबी कतार लग गई.

देखें पूरी खबर


हुसैनाबाद थाना अंतर्गत दंगवार ठाकुरवाड़ी मंदिर में शिव के दूध पिलाने की जानकारी जैसे जैसे फैली लोग मंदिर में भगवान शिव को दूध पिलाने के लिए जाने लगे. मंदिर में कोई जल तो कोई दूध चम्मच से भगवान की प्रतिमा को पिलाने लगा. भगवान द्वारा जल ग्रहण करने की खबर पूरे क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई थी. जिसने सुना, वह ठाकुरवाड़ी की ओर जल और दूध लेकर दौड़े. ग्रामीणों की अंधश्रद्धा का आलम यह था कि लोग कहने लगे की सावन में भगवान शिव का आगमन हो गया.

ये भी देखें- विजय दिवस: छुट्टी छोड़ युद्ध के मैदान में गए थे युगंबर दीक्षित, कर दिया प्राणों को न्योछावर


भगवान शिव नंदी के जल ग्रहण करने से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया था. लेकिन शनिवार की सुबह मामला ठंडा हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details