झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में दिनदहाड़े लूट, सीएसपी संचालक से 2.40 लाख लेकर हुए फरार

पलामू में अज्ञात अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. रेहला थाना क्षेत्र के केतात में भारतीय स्टेट बैंक के सीएसपी संचालक से अपराधियों ने 2.40 लाख रुपये लूट लिए. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Robbery from CSP operator in Palamu
दिनदहाड़े लूट

By

Published : Oct 28, 2020, 4:16 PM IST

पलामू: जिले में रेहला थाना क्षेत्र के केतात में भारतीय स्टेट बैंक के सीएसपी संचालक से 2.40 लाख की लूट की घटना हुई है. घटना के बाद एसडीपीओ सुजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है.

जानकारी के अनुसार सीएसपी संचालक संतोष तिवारी ने रेहला एसबीआई शाखा से मंगलवार को 2.40 लाख निकाला था. बुधवार को वह सीएसपी पंहुचा था, इसी क्रम में तीन अपराधी पहुंचे और रुपये छीनकर फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें:- पलामू: चाय की दुकान में बिक रही थी शराब, एक गिरफ्तार

एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही, घटना के पीछे किसी अपने का हाथ होने की आशंका है, संचालक और आसपास के लोगों का बयान अलग-अलग है, पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है. सीएसपी का संचालन केतात पंचायत भवन में होता है. पांच साल पहले केतात में एक बैंक से 8 लाख रुपये लूट लिए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details