झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Road accident in Palamu: हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

पलामू में सड़क दुर्घटना (Road accident in Palamu) हुई है. छतरपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ कउवल में एनएच पर हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत (Bike rider died) हो गयी है. जबकि इस हादसे में एक बालक घायल हो गया है.

road-accident-in-palamu-bike-rider-died-after-being-hit-by-truck
पलामू

By

Published : Aug 4, 2022, 9:43 AM IST

पलामूः जिला में गुरुवार सुबह सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत (accident in Palamu Bike rider died) हो गयी. वहीं इस एक्सीडेंट में एक बच्चा जख्मी हुआ है. बताया जा रहा कि बाइक में हाइवा ट्रक की टक्कर से ये हादसा हुआ हैं. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- Road accident in Gumla: ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत

पलामू जिला में छतरपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ कउवल गुरुवार की सुबह मेदिनीनगर औरंगाबाद एनएच 98 मुख्य मार्ग पर सुबह सड़क हादसा (Road accident in Palamu) हुआ है. एक हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार की युवक की घटनास्थल पर ही मौत (died after being hit by truck) हो गई, जबकि इस हादसे में एक बच्चा घायल हो गया है. मृतक की पहचान हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सकलदीपा हसनपुर गांव का रहने वाले 25 वर्षीय सोनू भुइयां के रूप में हुई है. इस घटना की सूचना मिलते ही छतरपुर पुलिस घटनास्थल पहुंची. 8 वर्षीय घायल बालक दुरजन कुमार को अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर इलाज के लिए लाया गया है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पलामू में रोड एक्सीडेंट (Road accident in Palamu) को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि हाइवा औरंगाबाद की ओर से आ रहा था जबकि बाइक पर सवार होकर युवक और बच्चा बिश्रामपुर के रतनाग की ओर से आ रहे थे. इसी बीच मेदिनीनगर औरंगाबाद एनएच 98 मेन रोड पर हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत घटनास्थल (died after being hit by truck) पर हो गई. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने मेदिनीनगर औरंगाबाद एनएच 98 मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा और हाइवा की रफ्तार पर लगाम लगाने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details