पलामू: कुख्यात डॉन डब्लू सिंह (Don Dablu Singh) पर पांच लाख रुपये इनाम घोषित किया जाएगा. पलामू पुलिस (Palamu Police) ने इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर झारखंड पुलिस मुख्यालय (Jharkhand Police Headquarters) को भेजा है. गौतम कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह पर पलामू के विभिन्न थानों में 40 के करीब आपराधिक मामले दर्ज हैं. पलामू पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए काफी दिनों से प्रयास कर रही है. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि डब्लू सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. पुलिस मुख्यालय को पांच लाख इनाम का प्रस्ताव भेजा गया है. उन्होंने आम लोगों से गिरफ्तारी में सहयोग करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें-पुलिस के निशाने पर नक्सली और आपराधिक गिरोह, एसपी ने दोनों गिरोहों को किया टारगेट
कुख्यात डब्लू सिंह गिरोह के खिलाफ पलामू पुलिस की जारी है कार्रवाई
पलामू पुलिस ने पिछले एक महीने से डब्लू सिंह गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. 22 से अधिक नामजद सहयोगियों के खिलाफ एफआईआर किया गया है. जबकि गिरोह के संरक्षकों को जेल भेजा गया है. पलामू में गौतम कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह दो दशक से आपराधिक गतिविधि में सक्रिय है. डब्लू सिंह पर कुख्यात डॉन कुणाल सिंह की हत्या का भी आरोप है. इसी मामले में पुलिस डब्लू सिंह को तलाश रही है और कई इलाकों में छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें-कुख्यात डॉन राजू तिर्की वाराणसी से गिरफ्तार, कुणाल सिंह हत्याकांड में शूटरों को उपलब्ध कराया था हथियार
चर्चित जज उत्तम आनंद ने डब्लू सिंह को सुनाई थी आजीवन कारावास की सजा
2016 में पलामू व्यवहार न्यायलय के अष्टम जज उत्तम आनंद के कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. ठेकेदार श्याम बिहारी सिंह हत्याकांड मामले में कोर्ट ने डब्लू सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. डब्लू सिंह कोर्ट से फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर है.