पलामूः कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉकडाउन को देखते हुए पलामू में सब्जी बाजार के स्थानों को बदल दिया गया है. सब्जी बाजार में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए पलामू जिला प्रशासन ने इस तरह का कदम उठाया है.
सब्जी बाजारों की जगह बदली. प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के मुख्य सब्जी बाजार को शिवाजी मैदान, बेलवाटिकर सब्जी बाजार को गांधी मैदान और रेडमा सब्जी बाजार को आईटीआई कॉलेज मैदान में शिफ्ट कर दिया गया है. पलामू में सब्जी बाजारों को भी खुलने का समय तय किया जाएगा. बाजार सुबह 6से 10 और शाम को 4 से 6 बजे तक खुलेंगे.
बिना मास्क और ग्लब्स के सब्जी बीच रहे दुकानदार
हालांकि सब्जी बाजारों की जगह बदल गई हो लेकिन सब्जी बाजारों में नियमों का पालन नहीं हो रहा है. साफ तौर पर ऐसी जगहों पर सोशल डिस्टेन्स रखा जाता है, लेकिय यहां नहीं दिख रहा है.
सब्जी विक्रेताओं को मास्क और ग्लब्स नही दिए गए हैं. सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि ग्लब्स और मास्क नही मिल रहे हैं. किसी तरह उन्होंने मास्क लिए हैं.
मेदिनीनगर नगर निगम के आयुक्त दिनेश प्रसाद ने कहा कि सब्जी बाजार के ठेकेदारों को मास्क और ग्लब्स देने का आग्रह किया जा रहा है, जल्द ही उन्हें मिल जाएंगे.
यह भी पढ़ेंःCorona Effect: लॉकडाउन में टूटी किसानों की कमर, बेड़ो से सब्जियों की ढुलाई बंद
साथ ही सब्जी बाजार का वक्त भी तय किया जाएगा और कालाबाजारी करने वालो के खिलाफ कारवाई भी होगी. सब्जी बाजार में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
पलामू एसपी अजय लिंडा ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को कालाबाजारी के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश जारी किया गया है. पुलिस स्थिति पर नजर रखे हुए है. लॉकडाउन के पालन के लिए पुलिस कई कदम उठा रही है.