झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धीमी गति से चल रहा उत्तर कोयल नहर के जीर्णोद्धार का कार्य, किसानों को सिंचाई के लिए नहीं मिल रहा पानी - उत्तर कोयल परियोजना

Renovation work of North Koel Canal.उत्तर कोयल मुख्य नहर जीर्णोद्धार का कार्य कच्छप गति से चल रहा है. इस कारण इलाके के किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खेतों की सिंचाई के लिए किसानों को पानी नहीं मिल पा रहा है. इलाके के ग्रामीणों ने जल्द से जल्द नहर का जीर्णोद्धार कार्य पूरा कराने की मांग की है.

http://10.10.50.75//jharkhand/20-December-2023/jh-pal-01-dhimi-gati-se-chal-raha-hai-jirnoddhar-ka-kam-img-jhc10041_20122023125848_2012f_1703057328_318.jpg
Renovation Work Of North Koel Canal

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 20, 2023, 2:07 PM IST

पलामू:उत्तर कोयल परियोजना का उत्तर कोयल मुख्य नहर जीर्णोद्धार का कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है. इस कारण किसानों को समय पर पानी नहीं मिल पा रहा है. बरसात के पूर्व निर्माण कंपनी वेबकॉस के अधीन काम कर रही केसीपीएल के घटिया कार्य को स्थानीय विधायक कमलेश कुमार सिंह ने उजागर किया था. उन्होंने संबंधित अभियंताओं से मामले की जांच कराई थी. जिसके बाद अचानक केसीपीएल ने कार्य बंद कर दिया था. बाद में वेबकॉस कंपनी और केसीपीएल के बीच पैसा को लेकर विवाद बढ़ने के बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया था. फिलहाल सुलह के बाद मामला शांत हुआ है.

पलामू सांसद ने कंपनी के कार्य पर जताया था असंतोषः इस दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री के निर्देश पर 13 अगस्त 2023 को मोहम्मदगंज भीम बराज कार्यालय में पलामू सांसद, औरंगाबाद सांसद और चतरा सांसद ने अभियंताओं और निर्माण कंपनी के साथ बैठक की थी. जिसमें पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने नहर के कार्यों पर असंतोष व्यक्त किया था. बैठक में निर्माण कंपनी को जल्द काम पूरा करने की हिदायत दी गई थी. निर्माण कंपनी वेबकॉस ने केसीपीएल के द्वारा ही पुनः कार्य कराने की बात कही थी. कंपनी ने नवंबर 2023 से कार्य युद्धस्तर पर कराने का वादा किया था.

भीम बराज से नहर का पानी कर दिया गया है बंदः निर्णय के मुताबिक भीम बराज से नहर का पानी तो बंद कर दिया गया, लेकिन कंपनी ने 19 दिसंबर 2023 तक काम शुरू नहीं किया है. सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. वहीं कार्य शुरू नहीं होने की वजह समय सीमा तक कार्य पूर्ण होने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. नहर में पानी बंद है और कार्य भी ठप है. अगले सीजन में समय पर किसानों को पानी मिलने की उम्मीद भी कम नजर आने लगी है.

निर्माण कंपनी ने कई पुल भी तोड़ दिए, लोगों को हो रही परेशानीः उधर, निर्माण कंपनी ने नहर में पड़ने वाले कई पुलों को तोड़ दिया है. हैदरनगर-पंसा मुख्य पथ के बलडीहरी गांव के पास पुल का निर्माण सात माह पूर्व किया गया है, लेकिन उसपर आज तक संपर्क पथ नहीं बनाया गया है. मजबूरन लोगों को कोसियारा के जर्जर पुल से जान जोखिम में डाल कर पार होना पड़ रहा है. इसी तरह हैदरनगर-परता रोड पर पुल तो बना दिया, पर संपर्क पथ इतना ऊंचा बना दिया गया की आए दिन दुर्घटना हो रही है. हैदरनगर प्रखंड के सामने नहर पर पुल बनाने का कंपनी ने वादा किया था, लेकिन अब तक कार्य शुरू नहीं हो सका है.

किसानों ने नहर का कार्य जल्द पूरा कराने की मांग कीः हैदरनगर और मोहम्मदगंज के उतरी क्षेत्र के किसानों ने पलामू संसद विष्णु दयाल राम से उत्तर कोयल परियोजना की मुख्य नहर का जीर्णोद्धार योग्य कंपनी से युद्ध स्तर पर करा कर हुसैनाबाद की 11780 हेक्टेयर भूमि के अलावा बिहार की एक लाख हेक्टेयर भूमि को समय पर पानी उपलब्ध कराने की मांग की है.

ये भी पढ़ें-

Palamu News: उत्तर कोयल मुख्य नहर का काम बंद, बिहार और झारखंड की सैकड़ों एकड़ भूमि की सिंचाई पर मडराया संकट

Jharkhand News: उत्तर कोयल मुख्य नहर में आई दरार, लीकेज की समस्या के बाद नहर का पानी किया गया बंद, बिहार-झारखंड में सिंचाई कार्य प्रभावित

Palamu News: भाजपा के तीन सांसदों ने भीम बराज सिंचाई परियोजना जीर्णोद्धार कार्य का जाना हाल, काम में देरी पर कंपनी के अधिकारियों को लगाई फटकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details