पलामूःझारखंड के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव दो दिवसीय पलामू दौरे पर हैं. इसको लेकर कांग्रेस कार्यालय में पार्टी की तरफ से जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस जनसंवाद में मंत्री रामेश्वर उरांव ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान पलामू जिले के युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष मणिकांत सिंह ने नियोजन नीति, भाषा और खतियान का मामला उठाया. मणिकांत सिंह के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि झारखंड शुरू से विवादों में रहा है. इससे अच्छा बिहार था जहां सारे काम हो जाते थे.
झारखंड से अच्छा बिहार था, जहां सब काम हो जाते थेः रामेश्वर उरांव
झारखंड के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव दो दिवसीय पलामू दौरे पर हैं. वित्त मंत्री ने पलामू में जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान रामेश्वर उरांव ने कहा कि झारखंड से अच्छा बिहार था.
ये भी पढ़ें-लालू यादव के रांची आगमन के समय में परिवर्तन, 13 फरवरी को ही आ जाएंगे रांची
डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि झारखंड में सब कुछ पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है. पहले यहां जब भी नौकरी की बात होती थी मामला कोर्ट पहुंच जाता था. यहां कोई नियमावली नहीं थी. इसी कारण सरकार ने नियमावली बनाई है. जनसंवाद कार्यक्रम में सरकारी अधिकारियों की उपेक्षा का मुद्दा भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उठाया. कांग्रेस के पाकी प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने बीडीओ पर कई गंभीर आरोप लगाए. कार्यकर्ताओं ने पांकी बीडीओ को हटवाने की भी मांग की.