झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री ने अपने पैतृक गांव में किया पीएचसी का उद्घाटन, कहा- लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई - गोल्डन कार्ड

पलामू के हैदरनगर के चौकड़ी में एक पीएचसी और ग्राम झरी में एचएससी भवन का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने किया. इस दौरान उन्होंने एक सभा को भी संबोधित किया. रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि नव निर्मित अस्पतालों में सेवाएं देने में जो विलंब करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पलामू में पीएचसी का उद्घाटन करते स्वास्थ्य मंत्री

By

Published : Sep 11, 2019, 11:12 PM IST

पलामू: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने अपने पैतृक गांव हैदरनगर के चौकड़ी में 2.41 करोड़ की लागत से पीएचसी और ग्राम झरी में 38.82 लाख की लागत से एक एचएससी भवन का उद्घाटन किया. स्वास्थ्य मंत्री ने अनुमंडलीय अस्पताल के उपाध्यक्ष डॉ एस के रवि को एक सप्ताह के अंदर पीएचसी और एचएससी में सेवाएं शुरू कराने का निर्देश दिया है.

देखें पूरी खबर

रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि नव निर्मित अस्पतालों में सेवाएं देने में जो भी विलंब करेगा. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये क्षेत्र मेरी जन्मभूमि है. इस वजह से इस क्षेत्र पर विशेष ध्यान रहता है. उन्होंने कहा की राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं पर काफी काम हुआ है.

इसे भी पढे़ं:-पीएम के दौरे पर आंगनबाड़ी सेविका संघ करेगा प्रदर्शन, 5 सूत्री मांग को लेकर कर रहे विरोध

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना के तहत 57 लाख परिवारों को जोड़ा गया है. उन्होंने कहा कि गोल्डन कार्ड बनाने का काम युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है. रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि पलामू में मेडिकल कॉलेज शुरू हो जाने से अब इस क्षेत्र के लोगों को रिम्स नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि दुमका और हजारीबाग मेडिकल कॉलेज से 100-100 एमबीबीएस बनकर निकलेंगे. इससे राज्य में चिकित्सकों की कमी आने वाले सालों में दूर हो जाएगी. कार्यक्रम में स्थानीय विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता के अलावा कई गणमान्य उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details