पलामू: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने अपने पैतृक गांव हैदरनगर के चौकड़ी में 2.41 करोड़ की लागत से पीएचसी और ग्राम झरी में 38.82 लाख की लागत से एक एचएससी भवन का उद्घाटन किया. स्वास्थ्य मंत्री ने अनुमंडलीय अस्पताल के उपाध्यक्ष डॉ एस के रवि को एक सप्ताह के अंदर पीएचसी और एचएससी में सेवाएं शुरू कराने का निर्देश दिया है.
रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि नव निर्मित अस्पतालों में सेवाएं देने में जो भी विलंब करेगा. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये क्षेत्र मेरी जन्मभूमि है. इस वजह से इस क्षेत्र पर विशेष ध्यान रहता है. उन्होंने कहा की राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं पर काफी काम हुआ है.