झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Palamu News: राज्यसभा सांसद आदित्य साहू पहुंचे पलामू, कहा- प्रधानमंत्री मोदी किसी को छोड़ने वाले नहीं, जरूरत पड़ी तो चीन को घर में घुस कर मारेंगे - प्रधानमंत्री मोदी

पलामू में भाजपा के महासंपर्क अभियान की समीक्षा करने पहुंचे राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड की सरकार हर मोर्चे पर विफल है. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार को मजबूत सरकार बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी को छोड़ने वाले नही है, जरूरत पड़ी तो चीन को उसके घर में घुस कर मारेंगे.

http://10.10.50.75//jharkhand/19-May-2023/jh-pal-01-aditya-sahu-pkg-7203481_19052023115836_1905f_1684477716_569.jpg
Rajya Sabha MP Aditya Sahu Visited Palamu

By

Published : May 19, 2023, 2:53 PM IST

Updated : May 19, 2023, 3:05 PM IST

पलामू:प्रधानमंत्री मोदी किसी को छोड़ने वाले नहीं हैं, जरूरत पड़ी तो चीन के घर में घुस कर मारेंगे. पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा हो चुका है. यह बातें राज्य सभा सांसद आदित्य साहू ने पलामू में कही है. आदित्य साहू पलामू में भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान की समीक्षा करने पहुंचे थे. शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आदित्य साहू ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 130 करोड़ लोगों का नेतृत्व करते हैं, कोई देश की तरफ आंख उठाकर नहीं देख सकता है. चीन के खिलाफ सरकार मजबूत है, जरूरत पड़ी तो घर में घुस कर मारेंगे.

ये भी पढे़ं-Jharkhand BJP Politics: कांग्रेस के आंदोलन का जनता पर नहीं कोई असर, आगामी चुनाव में बीजेपी करेगी झारखंड में क्लीन स्वीप

झारखंड सरकार पर लगाए गंभीर आरोपःएक सवाल के जवाब में आदित्य साहू ने कहा कि कर्नाटक में कितना भी काम कर लीजिए प्रत्येक पांच वर्ष में वहां सरकार बदल जाती है, कर्नाटक हारे जरूर हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में हुए निकाय चुनाव में पार्टी को बड़ी सफलता मिली है. वहीं आदित्य साहू ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि झारखंड सरकार केंद्र की सभी योजनाओं को फेल करना चाहती है. लोगों को अनाज नहीं दिया जा रहा है, केंद्र से मिलने वाले अनाज की कालाबाजारी की जा रही है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पलामू सांसद विष्णुदयाल राम, भाजपा के राज्य प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह, प्रदेश मंत्री विवेक भवानी सिंह समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे.

30 जून तक चलाया जाएगा भाजपा का महाजनसंपर्क अभियानः इस दौरान आदित्य साहू ने कहा कि भाजपा का महाजनसंपर्क अभियान 30 जून तक चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे और केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे. इस अभियान से भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता को जोड़ा जाएगा. उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार सभी मोर्चे पर विफल है. राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बदतर होते जा रही है. सरकार के अधिकारी लूट-खसोट में लगे हुए हैं और जेल से सब कुछ तय हो रहा है.

Last Updated : May 19, 2023, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details