पलामू: वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर सहायक अभियंता संजय कुमार विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल जपला के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. अभियंताओं ने बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाकर हैदरनगर थाना क्षेत्र के 12 लोगों के खिलाफ हैदरनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. साथ ही उनपर कुल एक लाख 4 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.
थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि विद्युत अवर प्रमंडल जपला के कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह के आवेदन पर 12 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि ग्राम परता के शिववचन साव, अनिल साव पर जुर्माना की राशि 8-8 हजार, रामपृत राम, फागु राम, रामप्यारे पासवान और नागेंद्र मिश्रा पर 5-5 हजार, कबरा खुर्द के उसमान अली पर 5 हजार, रानीदेवा के संतोष कुमार पर 8 हजार, अधैरा के सचिता सिंह पर 5 हजार, रघुनाथपुर के विजय यादव पर 5 हजार और पंसा के उमेश विश्वकर्मा पर 40 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है.