पलामू: पलामू सेंट्रल जेल में शानिवार की शाम छापेमारी हुई. हालांकि इस छापेमारी में टीम को कुछ भी बरामद नहीं हुआ. यह छापेमारी सदर एसडीएम राजेश कुमार शाह और एएसपी ऋषभ गर्ग के नेतृत्व में हुई. दरअसल, हाल के दिनों में पलामू और आस पास के इलाकों में कई आपराधिक घटनाएं हुई थी, जिसके बाद पुलिस एवं प्रशासन ने कार्रवाई की योजना तैयार की है.
ये भी पढ़ें-Raid in Jail: लोहरदगा जेल में देर रात छापेमारी, मिले कई आपत्तिजनक सामान!
दो घंटे तक चली छापेमारी: इसी कड़ी में शानिवार को यह छापेमारी हुई. छापेमारी में दंडाधिकारी के साथ साथ 100 से अधिक पुलिस जवान शामिल थे. छापेमारी टीम करीब दो घंटे तक सेंट्रल जेल में रही और एक एक वार्ड की तलाशी ली. पलामू सेंट्रल जेल में एक हजार से आधिक सजायाफ्ता और विचारणधीन कैदी बंद हैं. जेल के अंदर कई कुख्यात नक्सली और अपराधी बंद हैं.
मुलाकातियों पर रखी जा रही नजर: एएसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि सेंट्रल जेल में छापेमारी के दौरान कुछ भी आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुआ है. जेल में बंद कुख्यातों से मुलाकातियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. जेल के अंदर बंद कैदियों से किस तरह के लोग मिलने आ रहे हैं, यह पता लगाया जा रहा है. जेल के अंदर बंद कैदियों से किस तरह के संदिग्ध लोग मुलाकात करते हैं. जबकि जेल से बाहर निकलने वाले कुख्यातों पर कई बार ध्यान नहीं जाता है, सेंट्रल जेल का अधिकारी के साथ बेहतर संबंध में स्थापित करने की पहल की जाए. ताकि जेल से बाहर निकलने वाले कुख्यात अपराधी और नक्सलियों की जानकारी पुलिस को समय पर मिल सके.